Credit Cards

Airtel का सबसे सस्ता प्लान भी हुआ महंगा, जाने अब कितने का कराना होगा रिचार्ज

Airtel ने अपने सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान को बंद कर 79 रुपये का प्लान कर दिया है

अपडेटेड Aug 17, 2021 पर 7:32 PM
Story continues below Advertisement

Airtel Plan: टेलिकॉम कंपनी एयरटेल (Airtel) ने अपने सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान को बंद कर 79 रुपये का प्लान लेकर आया है। एयरटेल ने अपना 49 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान बंद कर दिया है। अब ये प्लान एयरटेल ने 79 रुपये का कर दिया है लेकिन इसमें ग्राहकों को डबल बेनेफिट मिल रहा है।

79 रुपये का प्लान

अब एयरटेल के रिचार्ज प्लान 79 रुपये से शुरू होंगे। एयरटेल ये प्लान 29 जुलाई से शुरू करने वाला है। एयरटेल का 79 रुपये का प्लान 64 रुपये टॉकटाइम मिलेगा और रोजाना 200MB डेटा भी मिलेगा। एयरटेल इस प्लान के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी दे रही है। यह प्लान ग्राहकों को डबल डेटा के साथ चार गुना अधिक आउटगोइंग मिनट दे रहा है।

30 रुपये महंगा है ये प्लान

भारती एयरटेल का यह प्लान 30 रुपये  महंगा है। इस प्लान में पहले से अधिक डेटा और चार गुना आउटगोइंग वॉयल कॉल मिनट मिल रहे हैं । 79 रुपये के प्लान में यूजर्स को कॉलिंग के लिए 1 पैसा प्रति सेकंड चार्ज किया जाएगा।

Axis Bank: एक्सिस बैंक ने बदली ब्याज दरें, अब FD पर इतना मिलेगा ब्याज


बढ़ रहा है टैरिफ

टेलीकॉम सेक्टर में टैरिफ बढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया है। भारती एयरटेल  (Bharti Airtel) ने अपने प्रीपेड प्लान में 60 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। एयरटेल ने कहा कि यह बदलाव बेहतर कनेक्टिविटी रिजॉल्यूशन पेश करने पर कंपनी के फोकस के अनुरूप है। एंट्री-लेवल रिचार्ज पर एयरटेल के उपभोक्ता अब अपने अकाउंट बैलेंस के बारे में कुछ भी परेशान किए बिना लंबे समय तक जुड़े रह सकते हैं।

बता दें कि इससे पहले  भारती एयरटेल ने अपने पोस्टपेड कॉरपोरेट यूजर्स के लिए 199 रुपए और 249 रुपए वाले पोस्टपेड प्लान बंद करने की घोषणा की थी। एयरटेल के मौजूदा ग्राहकों को अब अगले बिलिंग साइकल से 299 रुपए में माइग्रेट किया जाएगा। Vodafone-Idea भी जल्दी ही दरें बढ़ाएगी।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।