LPG Price 1 October: त्योहारी सीजन में आम लोगों को झटका लगने वाला है। आज बुधवार 1 अक्टूबर 2025 को सिलेंडर महंगा हो गया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर का दाम 15 रुपये तक बढ़ा दिया है। हालांकि, राहत कि बात ये है कि 14 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। जानिए एलपीजी सिलेंडर के नए रेट्स।
19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम
दिल्ली में 19 किलो वाला कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर अब 1595.50 रुपये का मिलेगा। पहले यह 1580 रुपये का था। यानी अब 15.50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। कोलकाता में यह सिलेंडर अब 1700 रुपये में मिलेगा, जो सितंबर में 1684 रुपये का था। यहां 16 रुपये का इजाफा हुआ है। मुंबई में यह 1547 रुपये में मिलेगा, पहले इसकी कीमत 1531.50 रुपये थी। चेन्नई में यह सिलेंडर अब 1754 रुपये का हो गया है, जो सितंबर में 1738 रुपये में मिलता था। यहां भी 16 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
घरेलू एलपीजी सिलेंडर में नहीं हुआ कोई बदलाव
14 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। देश के ज्यादातर शहरों में रसोई गैस का दाम 850 रुपये लेकर 960 रुपये के रेन्ज में ही बना हुआ है। यहां आपको देश के कुछ बड़े शहरों का 14 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम बता रहे हैं। अभी दिल्ली में घरेलू एपीजी सिलेंडर 853 रुपये का मिल रहा है और मुंबई में दाम 852.50 रुपये है।
LPG Price: आज बुधवार 1 अक्टूबर 2025 को सिलेंडर महंगा हो गया है।
त्योहार से पहले जहां कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़े हैं, वहीं घरेलू गैस की दरें जस की तस हैं। यानी आम ग्राहकों को राहत मिली है। दूसरी ओर, उज्ज्वला योजना से जुड़ी करोड़ों महिलाओं को सरकार की ओर से मुफ्त सिलेंडर और नए गैस कनेक्शन का तोहफा भी दिया गया है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने राज्य की 1.85 करोड़ महिलाओं को दिवाली से पहले मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर देने का ऐलान किया है। केंद्र सरकार ने भी नवरात्रि पर 25 लाख नए प्रधानमंत्री उज्ज्वला कनेक्शन देने की घोषणा की है। इससे देशभर में उज्ज्वला गैस कनेक्शन की संख्या बढ़कर 10 करोड़ 60 लाख हो जाएगी।