Get App

Airtel का 19 रुपये का हिट प्लान, मिलेगा 1GB डेटा और ये फायदे

Airtel Rupees 19 Recharge Plan: क्या आप भी अपना रोज का डेटा खत्म होने से परेशान हो जाते हैं? एयरटेल अपने यूजर्स को ऐसे ही प्लान्स दे रहा है जिसमें उनकी डेटा की परेशानी खत्म हो जाएगी। अगर डेटा के लिए टॉपअप प्लान ले सकते हैं। एयरटेल सिर्फ डेटा के लिए दो प्लान दे रहा है। एक 19 रुपये का प्लान और दूसरा 29 रुपये का प्लान

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 07, 2023 पर 8:13 AM
Airtel का 19 रुपये का हिट प्लान, मिलेगा 1GB डेटा और ये फायदे
Airtel के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 19 रुपये है।

Airtel Rupees 19 Recharge Plan: क्या आप भी अपना रोज का डेटा खत्म होने से परेशान हो जाते हैं? एयरटेल अपने यूजर्स को ऐसे ही प्लान्स दे रहा है जिसमें उनकी डेटा की परेशानी खत्म हो जाएगी। अगर डेटा के लिए टॉपअप प्लान ले सकते हैं। एयरटेल सिर्फ डेटा के लिए दो प्लान दे रहा है। एक 19 रुपये का प्लान और दूसरा 29 रुपये का प्लान। ये प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है जिन्हें डेटा ज्यादा चाहिए होता है।

Airtel का 19 रुपये का प्लान (Airtel Rupees 19 Recharge Plan)

Airtel के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 19 रुपये है। कीमत के लिहाज से यह एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान है। एयरटेल के 19 रुपये के टॉप अप प्लान में एक दिन के लिए 1जीबी डेटा मिलता है। ये प्लान उन ग्राहकों के लिए बेस्ट है जिन्हें कम डेटा की जरूरत होती है। एयरटेल के इस प्लान की वैलिडिटी भी एक दिन की है।

Airtel का 29 रुपये का प्लान (Airtel Rupees 29 Recharge Plan)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें