Airtel देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनियों की लिस्ट में शामिल है। एयरटेल के पास कई तरह के प्रीपेड, पोस्टपेड, फैमिली, इंटरनेशनल रिचार्ज प्लान हैं। एयरटेल ने हाल में 599 रुपये का प्लैटिनम फैमिली प्लान लॉन्च किया है। फैमिल प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉल, डेटा और OTT सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिल रहा है। साथ ही इस प्लान में परिवार के 2 सदस्य फायदा उठा सकते हैं। इस प्लान में एक व्यक्ति का कॉस्ट 300 रुपये आएगा। आइए जानते हैं इन प्लान्स की खासियत..
एयरटेल का 599 रुपये का फैमिली प्लान (Airtel Rupees 599 family Plan)
एयरटेल के 599 रुपये वाले फैमिली प्लान में एक मास्टर सिम के साथ 1 एक्स्ट्रा सिम मिलता है। यानी, आपके अलावा परिवार में एक और सदस्य एयरटेल के नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें परिवार के दोनों सदस्यों यानी कनेक्शन पर अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलती है। यानी, ग्राहक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल कर सकते हैं। इस प्लान में 105 जीबी डेटा हर महीने मिलता है। इसमें 75GB जीबी प्राइमरी कनेक्शन को मिलेगा। एड ऑन कनेक्शन पर 30जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान में 200 जीबी तक डेट रोलओवर कर सकते हैं। साथ ही रोजाना 100SMS मुफ्त मिलते हैं। इसमें 6 महीने का Amazon प्राइम मिलता है। साथ ही एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसमें ग्राहकों को 5G डेटा की सर्विस मिलती है।
एयरटेल का 999 रुपये का फैमिली प्लान (Airtel Rupees 999 family Plan)
एयरटेल के 999 रुपये वाले फैमिली प्लान में 2 एक्स्ट्रा सिम मिलते हैं। यानी, आपके अलावा परिवार में 2 लोग भी एयरटेल के नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें परिवार को 2 फ्री ऐड-ऑन रेगुलर वॉइस कनेक्शन मिलते हैं। इस पोस्टपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलटी है। यानी, ग्राहक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल कर सकते हैं। इस प्लान में 100 जीबी डेटा हर महीने मिलता है। हर ऐड-ऑन कनेक्शन के साथ 30 जीबी डेटा और मिलता है। साथ ही 200 GB डेटा रोलओवर कर सकते हैं। साथ ही रोजाना 100SMS मुफ्त मिलते हैं। इसमें 6 महीने का Amazon प्राइम मिलता है। साथ ही एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलता है।