Gold price : अक्षय तृतीया से कुछ ही दिन पहले सोने की कीमतें रिकॉर्ड 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर जाने के बाद निवेशक इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि क्या आज के इस शुभ अवसर पर सोने में बड़ा दांव लगाएं या फिर सिर्फ सांकेतिक खरीदारी करें। भारत में अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है। इसके अलावा ग्लोबल मंदी या किसी बड़े भू-राजनैतिक संकट के दौरान सोने की सुरक्षित निवेश विकल्प होने की अपील बढ़ जाती है।