Get App

Akshaya Tritiya 2025 : इस अक्षय तृतीया पर सोने पर लगाएं बड़ा दांव, या केवल सांकेतिक खरीदारी ही करें ?

Gold price : इस अक्षय तृतीया पर सोने में निवेश करें और शॉर्ट टर्म फायदे के बजाय लॉन्ग टर्म असेट एलोकेशन की रणनीति अपनाएं। एक्सर्ट्स का कहना है कि मौजूदा वोलैटिलिटी को देखते हुए,बाजार की संभावित गिरावट से लाभ उठाने के लिए धीरे-धीरे निवेश करें

Translated By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Apr 30, 2025 पर 11:22 AM
Akshaya Tritiya 2025 : इस अक्षय तृतीया पर सोने पर लगाएं बड़ा दांव, या केवल सांकेतिक खरीदारी ही करें ?
360 वन एसेट के सीईओ राघव अयंगर का भी मानना ​​है कि मौजूदा ऊंचे भाव को देखते हुए समझदारी के साथ सोना खरीदना बुद्धिमानी होगी। अयंगर ने कहा ने आगे कहा कि परंपरा और भावनाओं का ध्यान रखते हुए सोने में सांकेतिक खरीदारी ही करें

Gold price :  अक्षय तृतीया से कुछ ही दिन पहले सोने की कीमतें रिकॉर्ड 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम को पार कर जाने के बाद निवेशक इस बात को लेकर असमंजस में हैं कि क्या आज के इस शुभ अवसर पर सोने में बड़ा दांव लगाएं या फिर सिर्फ सांकेतिक खरीदारी करें। भारत में अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है। इसके अलावा ग्लोबल मंदी या किसी बड़े भू-राजनैतिक संकट के दौरान सोने की सुरक्षित निवेश विकल्प होने की अपील बढ़ जाती है।

घरेलू बाजार में सोने की हाजिर कीमतें 22 अप्रैल को एक नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं थी और यह 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया था। हालांकि, तब से इसकी कीमतों में काफी गिरावट आई और 29 अप्रैल को यह 96,000 रुपये के स्तर पर पहुंच गया था। पिछले वर्ष सोने ने सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 40 बार ऑल टाइम हाई बनाया।

क्रेडेंस इक्विरस फैमिली ऑफिस की चीफ इंवेस्टमेंट ऑफीसर चंचल अग्रवाल ने कहा, "2024 में, सोने ने एसएंडपी 500 से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 27 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया। 2025 के चार महीने में भी सोने में तेजी बनी रही है। इसकी कीमतें सालाना आधार पर 26 फीसदी बढ़कर 3,300 डॉलर प्रति औंस को पार कर चुकी हैं।"

कैसा है आगे की आउटलुक

सब समाचार

+ और भी पढ़ें