Get App

Tata Motors Demerger: शेयर मिलने पर कैपिटल गेंस नहीं लगेगा, लेकिन शेयरों को बेचते वक्त सावधानी बरतनी पड़ेगी

जब कोई कंपनी डीमर्ज होती है तो वह शेयरहोल्डर्स को नई कंपनी के स्टॉक्स इश्यू करती है। ये शेयर फ्री में नहीं मिलते हैं। ऑरिजिनल कॉस्ट ऑफ एक्विजिशन स्प्लिट हो जाता है। इसका मतलब है कि शेयर की कीमत उनकी नेट बुक वैल्यू (NBV) के आधार पर बंट जाते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 03, 2025 पर 3:02 PM
Tata Motors Demerger: शेयर मिलने पर कैपिटल गेंस नहीं लगेगा, लेकिन शेयरों को बेचते वक्त सावधानी बरतनी पड़ेगी
शेयरों के विभाजन के लिए रिकॉर्ड डेट 14 अक्टूबर है। नई कंपनी का नाम टीएमएल कमर्शियल व्हीकल्स है, जो नवंबर की शुरुआत में स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होगी।

टाटा मोटर्स का डीमर्जर 1 अक्टूबर से प्रभावी हो गया है। टाटा मोटर्स के शेयरहोल्डर्स को हर एक शेयर पर नई कमर्शियल व्हीकल कंपनी के एक शेयर मिलेंगे। टाटा मोटर्स का बिजनेस दो कपनियों-पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल में बंट रहा है। शेयरों के विभाजन के लिए रिकॉर्ड डेट 14 अक्टूबर है। नई कंपनी का नाम टीएमएल कमर्शियल व्हीकल्स है, जो नवंबर की शुरुआत में स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होगी। टाटा मोटर्स का शेयर 3 अक्टूबर को 0.38 फीसदी गिरकर 715.65 रुपये पर चल रहा था।

डीमर्जर का शेयरहोल्डर्स पर असर

जब कोई कंपनी डीमर्ज होती है तो वह शेयरहोल्डर्स को नई कंपनी के स्टॉक्स इश्यू करती है। ये शेयर फ्री में नहीं मिलते हैं। ऑरिजिनल कॉस्ट ऑफ एक्विजिशन स्प्लिट हो जाता है। इसका मतलब है कि शेयर की कीमत उनकी नेट बुक वैल्यू (NBV) के आधार पर बंट जाते हैं। ताराकश लैयर्स एंड कंसल्टेंट्स के फाउंडर एवं मैनेजिंग पार्टनर कुणाल शर्मा ने कहा, "लिस्टेड कंपनियां आम तौर पर अपने कॉर्पोरेट अनाउंसमेंट में एपोर्शनमेंट रेशियो डिसक्लोज करती हैं। इनवेस्टर्स को इस रेशियो का इस्तेमाल अपने ऑरिजिनल पर्चेज प्राइस पर करना चाहिए।"

शेयरों की कीमतों के निर्धारण का मेथड

सब समाचार

+ और भी पढ़ें