Amazon ने बदली Great Indian Festival सेल की डेट, अब इस तारीख से मिलना शुरू होंगे सभी डिस्काउंट

Amazon Great Indian Festival Sale Offer: Amazon की सबसे बड़ी सेल ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Great Indian Festival) की सेल 8 अक्टूबर से शुरू होगी। पहले ई-कॉमर्स कंपनी ने कहा था कि सेल 10 अक्टूबर से शुरू होगी लेकिन बाद में फ्लिपकार्ट की डेट आने के बाद सेल की तारीख में बदलाव कर दिया। फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज (Big Billion Days Sale) सेल 8 अक्टूबर 2023 से शुरू होने वाली है

अपडेटेड Sep 29, 2023 पर 2:23 PM
Story continues below Advertisement
Amazon की सबसे बड़ी सेल ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Great Indian Festival) 8 अक्टूबर से शुरू होगी।

Amazon Great Indian Festival Sale Offer: Amazon की सबसे बड़ी सेल ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Great Indian Festival) 8 अक्टूबर से शुरू होगी। पहले ई-कॉमर्स कंपनी ने कहा था कि सेल 10 अक्टूबर से शुरू होगी लेकिन बाद में फ्लिपकार्ट की डेट आने के बाद सेल की तारीख में बदलाव कर दिया। फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज (Big Billion Days Sale) सेल 8 अक्टूबर 2023 से शुरू होने वाली है।

दोनों कंपनियों की सेल चलती है साथ-साथ

फ्लिपकार्ट ने फेस्टिवल फ्लैगशीप सेल कब शुरू होगी, ये बाद में बताया जिसके बाद Amazon ने अपनी सेल की डेट में बदलाव किया है। फ्लिपकार्ट त्योहार के शुरू होने पर बिग बिलियन डेज (Big Billion Days Sale) चलाता है। ज्यादातर दोनों कंपनियों की सेल साथ-साथ ही चलती है। हालांकि, Amazon ने अभी तक ये नहीं बताया कि उसकी ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल कब खत्म होगी। फ्लिपकार्ट की सेल 8 अक्टूबर से शुरू होकर 15 अक्टूबर तक चलने वाली है।


Amazon Prime में मेंबर्स को मिलेगा खास फायदा

Amazon प्राइम मेंबर्स को हमेशा की तरह 7 अक्टूबर की आधी रात से सेल ऑफर का एक्सेस पहले मिल जाएगा। ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर छूट और डील्स की जानकारी दी है। Amazon Great Indian Festival सेल के दौरान कस्टमर्स इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर भारी भरकम छूट पा सकते हैं। इसमें स्मार्टफोन, स्मार्टचॉच, होम एप्लायसेंस और अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस शामिल है।

त्योहारों से पहले शुरू हो जाती है सेल

ई-कॉमर्स कंपनियां सितंबर से अक्टूबर तक सेल की कई सीरिज चलाती हैं। कंपनियों को ये सेल सीरिज त्योहार के समय ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी और खींचने में मदद करती है। ये कंपनी की पर्फॉरमेंस को भी दर्शाती है। फेस्टिव सीजन में होने वाली सेल कंपनियो के ग्रॉस मर्केनडाइज वैल्यू (Gross Merchandise Value - GMV) के लगभग 50 फीसदी है। Amazon इंडिया के हेड मनीष तिवारी ने कहा कि बढ़ती महंगाई का असर बहुत अधिक नहीं होगा। उन्हें लगता है कि साल 2023 की सेलबीते सालों की तुलना में बेस्ट फेस्टिव सेल रहने वाली है।

ग्राहकों को रहता है नए प्रोडक्ट का इंतजार

कई ग्राहक अपनी विशलिस्ट (Wishlist on App) में प्रोडक्ट ऐड करके रखते हैं। जब कंपनियां अपने सेल ऑफर शुरू करती है तो उन प्रोडक्ट को कम दाम में खरीदते हैं। उदाहरण के लिए Amazon का GIF स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरी, घर और रसोई, फैशन, टीवी और कई अन्य प्रोडक्ट केटेगरी में 40-60 प्रतिशत की छूट मिलती है। Amazon ने SBI के साथ भी पार्टनरशीप कर रखी है। एसबीआई कार्ड से पेमेंट करने पर छूट भी मिलेगी।

Daily Voice : मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़ा जोखिम, लॉर्ज कैप पर बढ़ाएं फोकस

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 29, 2023 1:24 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।