Get App

अमेरिका का नागरिक बनने के लिए 44 करोड़ चुकाना होगा, जानिए दूसरे देशों की सिटीजनशिप फीस कितनी है

दुनिया के कई देश विदेशी लोगों को अपने देश की स्थायी नागरिकता ऑफर करते हैं। इसके लिए कुछ शर्तें होती हैं। कुछ देश इसके लिए फीस लेते हैं तो कई देश अपने देश के बिजनेस में निवेश करने की शर्त रखते हैं। इनमें कनाडा, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देश शामिल हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 27, 2025 पर 2:59 PM
अमेरिका का नागरिक बनने के लिए 44 करोड़ चुकाना होगा, जानिए दूसरे देशों की सिटीजनशिप फीस कितनी है
अमेरिका का 'गोल्ड कार्ड' वीजा प्रोग्राम सबसे महंगा सिटीजन प्रोग्राम है।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने 'गोल्ड कार्ड' वीजा प्रोग्राम का ऐलान किया है। इसके तहत कोई भारतीय 50 लाख डॉलर यानी करीब 44 करोड़ रुपये चुकाकर अमेरिका का सिटीजन बन सकता है। इस प्लान के नियम और शर्तें दो हफ्ते में आ जाएंगी। यह दुनिया में किसी देश का सिटीजन बनने के लिए सबसे ज्यादा फीस है। यह प्लान ईबी-5 इनवेस्टर प्लान की जगह लेगा। यह प्रोग्राम 1990 से चल रहा है। इसके तहत अमेरिका का सिटीजन बनने के लिए 8,00,000 से 10,00,500 डॉलर का निवेश ऐसे अमेरिकी बिजनेस में करना पड़ता है, जिससे कम से कम 10 नौकरियां पैदा करने की क्षमता हो। कई दूसरे देश भी फीस चुकाकर विदेशी लोगों को अपने देश का नागरिक बनने का मौका देते हैं।

आस्ट्रेलिया नेशनल इनोवेशन वीजा

यह स्थायी वीजा प्रोग्राम है। यह ऐसे लोगों के लिए जिनका किसी खास क्षेत्र में शानदार ट्रैक रिकॉर्ड और उपलब्धियां हैं। इसके तहत आस्ट्रेलिया में स्थायी रूप से रहने, काम करने और पढ़ाई करने की इजाजत होती है। साथ ही व्यक्ति को पब्लिक हेल्थ केयर स्कीम का फायदा भी मिलता है। वीजा होल्डर्स अपने रिश्तेदारों को आस्ट्रेलिया आने के लिए स्पॉन्सर कर सकते हैं। इस वीजा की अप्लिकेशन फीस करीब 2.66 लाख रुपये है। इसके अलावा कोई दूसरी फीस नहीं लगती है।

कनाडा स्टार्ट-अप वीजा

इस प्रोग्राम के तहत कनाडा विदेशी व्यक्ति को कनाडा में इनोवेटिव बिजनेस शुरू करने और स्थायी नागरिकता के लिए अप्लाई करने का मौका देता है। इसके लिए 2,15,000 से 2,75,000 डॉलर का निवेश करना पड़ता है। इसमें अप्लिकेशन फीस शामिल है। तीन साल के पर्मानेंट रेजिडेंस के बाद आवेदक कनाडा की नागरिकता के लिए अप्लाई कर सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें