अमेरिकी राष्ट्रपति ने 'गोल्ड कार्ड' वीजा प्रोग्राम का ऐलान किया है। इसके तहत कोई भारतीय 50 लाख डॉलर यानी करीब 44 करोड़ रुपये चुकाकर अमेरिका का सिटीजन बन सकता है। इस प्लान के नियम और शर्तें दो हफ्ते में आ जाएंगी। यह दुनिया में किसी देश का सिटीजन बनने के लिए सबसे ज्यादा फीस है। यह प्लान ईबी-5 इनवेस्टर प्लान की जगह लेगा। यह प्रोग्राम 1990 से चल रहा है। इसके तहत अमेरिका का सिटीजन बनने के लिए 8,00,000 से 10,00,500 डॉलर का निवेश ऐसे अमेरिकी बिजनेस में करना पड़ता है, जिससे कम से कम 10 नौकरियां पैदा करने की क्षमता हो। कई दूसरे देश भी फीस चुकाकर विदेशी लोगों को अपने देश का नागरिक बनने का मौका देते हैं।