Amul Mother Dairy Milk Price: आम लोगों के लिए राहत भरी खबर है। सरकार ने जीएसटी परिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया कि अब पैक्ड दूध पर 5% जीएसटी नहीं लगेगा। इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा और अमूल, मदर डेयरी जैसे बड़े ब्रांड्स का दूध सस्ता हो जाएगा। जीरो जीएसटी के साथ नई दरें 22 सितंबर से लागू हो सकती है। यहां जानें क्या होंगी अमूल और मदर डेरी के दूध की नई कीमतें।
सरकार का मकसद दूध जैसी रोजमर्रा की जरूरत की चीजें आम लोगों की पहुंच में बनी रहें। महंगाई लगातार बढ़ रही है। ऐसे में दूध के दाम कम होना परिवारों को तुरंत राहत देगा।
अभी कितने दाम पर बिक रहा है दूध?
इस समय अमूल का फुल क्रीम मिल्क (अमूल गोल्ड) करीब 69 रुपये लीटर और टोंड मिल्क 57 रुपये लीटर मिल रहा है। मदर डेयरी का फुल क्रीम भी 69 रुपये और टोंड मिल्क लगभग 57 रुपये में बिक रहा है। भैंस के दूध की कीमतें 74-75 रुपये लीटर तक हैं, जबकि गाय का दूध 58-59 रुपये लीटर तक है।
जीएसटी हटने के बाद दूध के दाम करीब 3 से 4 रुपये प्रति लीटर घट जाएंगे। यानी अमूल गोल्ड और मदर डेयरी फुल क्रीम दूध 65-66 रुपये लीटर में मिलेगा। इसी तरह टोंड मिल्क 54-55 रुपये लीटर तक आ सकता है।
ये हो सकती हैं अमूल और मदर डेयरी के दूध की नई कीमतें
अमूल गोल्ड (फुल क्रीम): 69 → 65-66 रुपये
अमूल फ्रेश (टोंड): 57 → 54-55 रुपये
अमूल टी स्पेशल: 63 → 59-60 रुपये
भैंस का दूध: 75 → 71-72 रुपये
गाय का दूध: 58 → 55-57 रुपये
मदर डेरी फुल क्रीम: 69 → 65-66 रुपये
मदर डेरी टोन्ड मिल्क: 57 → 55-56 रुपये
मदर डेयरी बफेलो मिल्क: 74 → 71 रुपये
मदर डेयरी Cow मिल्क: 59 → 56-57 रुपये
सरकार का यह फैसला 22 सितंबर 2025 से लागू होगा। इस तारीख के बाद सभी पैक्ड दूध प्रोडक्ट्स पर जीएसटी पूरी तरह हट जाएगा। इससे बाजार में दूध के दाम कम हो जाएंगे और ग्राहकों को सीधा फायदा मिलेगा।