चीन के स्टॉक मार्केट्स में अच्छी तेजी देखने को मिली है। अमेरिका में भी डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद अमेरिकी कंपनियों के शेयरों में उछाल आया है। चीन में सरकार ने इकोनॉमी की ग्रोथ बढ़ाने के लिए कई उपायों का ऐलान किया है। 8 नवंबर यानी आज सरकार फिर से बड़े राहत पैकेज का ऐलान कर सकती है। इससे चीन के स्टॉक मार्केट्स में बड़ी तेजी आ सकती है। दरअसल, पिछले 2-3 सालों में चीन के स्टॉक मार्केट्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। इससे चाइनीज कंपनियों के शेयर अभी सस्ते प्राइस पर मिल रहे हैं। पैकेज के ऐलान से इनमें उछाल आएगा। अगर आप इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं तो आपके लिए विकल्प है।
विदेश में निवेश करने वाली कुल 76 स्कीम
अभी इंडिया में म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) की ऐसी 76 स्कीम हैं, जो विदेशी कंपनियों के शेयरों खासकर अमेरिकी (US Stocks) और चाइनीज मार्केट (Chinese Stock Markets) में निवेश करती हैं। इनमें से 43 स्कीम अभी इनवेस्टर्स से सब्सक्रिप्शन ले रही हैं। यह ध्यान में रखना जरूरी है कि इन सभी स्कीमों में SIP की सुविधा है। लेकिन, कुछ में एकमुश्त निवेश की सुविधा नहीं है। इस बारे में आप अपने फाइनेंशियल एडवाइजर्स की सलाह ले सकते हैं। इससे आपको अपनी जरूरत के हिसाब से सही स्कीम का चुनाव करने में आसानी होगी।
ये स्कीमें विदेश में करती हैं निवेश
निवेशक आदित्य बिड़ला एसएल नैस्डेक 100 एफओएफ, Axis S&P 500 ETF FoF, Bandhan US Equity FoF, Edelweiss US Technology Equity FoF, Edelweiss US Value Equity Offshore, Franklin India Feeder-Franklin US Oppo शामिल हैं। यह लिस्ट 43 स्कीम की है। इनवेस्टर्स रिस्क लेने की अपनी क्षमता और रिटर्न की उम्मीद के हिसाब से सही स्कीम का चुनाव कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 60 साल की उम्र में आसानी से Retirement ले सकते हैं, यह है इसके लिए बेस्ट स्ट्रेटेजी
अमेरिकी कंपनियों का कारोबार दुनियाभर में
कई ऐसी अमेरिकी कंपनियां हैं, जिनका कारोबार दुनियाभर में है। इनमें Apple, Microsoft, IBM, Nvidia, Tesla जैसी दिग्गज कंपनियां शामिल हैं। निवेशक इंडियन म्यूचुअल फंड की इंटरनेशनल स्कीम में निवेश कर इन कंपनियों के शेयरों पर दांव लगा सकते हैं। इनमें से कई स्कीम चीन के स्टॉक मार्केट्स में भी निवेश करती हैं। इससे चाइनीज स्टॉक्स में तेजी का फायदा उठाया जा सकता है। इनमें से की कंपनियों के स्टॉक्स में पिछले एक साल में जबर्दस्त तेजी आई है।