Home Loan Cibil Score: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने हाल ही में रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है। इस फैसले के बाद होम लोन की ब्याज दरें कम होने की उम्मीद है। हालांकि, अभी बैंकों ने होम लोन रेट कम होने को लेकर कोई ऐलान करना शुरू नहीं किया है। ऐसी उम्मीद है कि RBI के रेपो रेट घटाने से बैंक भी जल्द होम लोन इंटरेस्ट रेट कम करेंगे। इससे लोन लेने वाले ग्राहकों को EMI में राहत मिलेगी।