Get App

Viral Video: 'क्या तुम जानते हो मैं कौन हूं?'; कर्नाटक बीजेपी नेता के बेटे ने टोल बूथ कर्मचारी को पीटा, वीडियो वायरल

Karnataka Viral Video: कर्नाटक पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बीजेपी नेता विजुगौड़ा पाटिल का बेटा समर्थगौड़ा और उसके दोस्त टोल बूथ कर्मचारी के साथ मारपीट की। वायरल वीडियो में इस दौरान गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Oct 31, 2025 पर 4:03 PM
Viral Video: 'क्या तुम जानते हो मैं कौन हूं?'; कर्नाटक बीजेपी नेता के बेटे ने टोल बूथ कर्मचारी को पीटा, वीडियो वायरल
Karnataka Viral Video: वायरल वीडियो में गुंडे गाली-गलौज भी करते नजर आ रहे हैं

Karnataka Viral Video: कर्नाटक में विजयपुरा-कलबुर्गी हाईवे के एक टोल बूथ पर भुगतान करने के लिए कहने पर भारतीय जनता पार्टी (31 अक्टूबर) के एक नेता के बेटे और उसके दोस्तों ने एक कर्मचारी के साथ मारपीट की। साथ ही गाली-गलौज भी की। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने बताया कि यह घटना कथित तौर पर कन्नोली में गुरुवार (31 अक्टूबर) को हुई।

पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर आए वीडियो में बीजेपी नेता विजुगौड़ा पाटिल का बेटा समर्थगौड़ा और उसके दोस्त टोल बूथ कर्मचारी के साथ मारपीट की। वायरल वीडियो में इस दौरान गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक, समर्थगौड़ा और उसके दोस्त एक वाहन में विजयपुरा से सिंदगी जा रहे थे। जब उन्हें टोल बूथ पर रोका गया और टोल देने के लिए कहा गया तो समर्थगौड़ा ने कथित तौर पर कर्मचारी से कहा, "क्या तुम जानते हो मैं कौन हूं? मैं BJP नेता विजुगौड़ा पाटिल का बेटा हूं।"

उसने बताया कि जब कर्मचारी ने कथित तौर पर पूछा, "कौन विजुगौड़ा?" तो समर्थगौड़ा और उसके दोस्तों ने कर्मचारी के साथ मारपीट की और दुर्व्यवहार किया, जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें