Get App

Loan: कर्ज खत्म करने का सही तरीका क्या है? जानें सेटलमेंट और फुल क्लोजर की पूरी डिटेल?

Loan: कर्ज खत्म करने का सही तरीका आपकी आर्थिक स्थिति पर निर्भर करता है। जहां फुल क्लोजर आपको बेहतर क्रेडिट स्कोर और वित्तीय स्वतंत्रता देता है, वहीं सेटलमेंट गंभीर वित्तीय संकट में आखिरी विकल्प के रूप में ही अपनाना चाहिए।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Oct 31, 2025 पर 4:09 PM
Loan: कर्ज खत्म करने का सही तरीका क्या है? जानें सेटलमेंट और फुल क्लोजर की पूरी डिटेल?

कर्ज की दुनिया में अकसर एक बड़ा सवाल होता है कि कर्ज खत्म करने का सबसे सही तरीका क्या है? क्या सीमित राशि लेकर कर्ज सेटल करना बेहतर है या पूरी रकम चुका कर फुल क्लोजर करना? यह फैसला आपकी आर्थिक स्थिति और भविष्य की वित्तीय योजना पर गहरा असर डालता है। ऐसे में ये जानना बेहद जरूरी है कि कौन सा विकल्प ज्यादा अच्छा साबित होता है।

सेटलमेंट क्या है?

सेटलमेंट का मतलब होता है कि जब आप पूरे बकाए की रकम चुका पाने में असमर्थ हों, तो बैंक या लोनदाता के साथ बातचीत कर कम राशि में कर्ज को पूरा मान लिया जाता है। यह एक समझौता होता है जिसमें आप कम पैसे देते हैं और बाकी कर्ज माफ हो जाता है। हालांकि यह तुरंत राहत देता है, लेकिन आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में यह 'सेटल्ड' के रूप में दर्ज होता है, जो आपका क्रेडिट स्कोर गिराता है और भविष्य में लोन प्राप्त करना मुश्किल और महंगा पड़ सकता है।

फुल क्लोजर का मतलब क्या है?

फुल क्लोजर का मतलब होता है कि आप लोन की पूरी राशि, ब्याज समेत, समय पर या जल्दी चुका देते हैं। इस स्थिति में बैंक आपको नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) या क्लोजर लैटर देता है, जिससे साबित होता है कि आपका लोन पूरी तरह से बंद हो चुका है। इसका असर आपकी क्रेडिट रिपोर्ट पर सकारात्मक होता है, जिससे आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर होता है और भविष्य में लोन लेना आसान हो जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें