आर्बिट्राज फंड में निवेश अगस्त में 80 फीसदी घट गया। हालांकि, दूसरे हाइब्रिड म्यूचुअल फंडों में इस दौरान निवेश बढ़ा। इंडस्ट्री के डेटा के मुताबिक, अगस्त में आर्बिट्राज फंड में सिर्फ 2,372 करोड़ रुपये का निवेश आया। आर्बिट्राज फंड भी हाईब्रिड फंड की कैटेगरी में आता है। इस साल अगस्त तक आर्बिट्राज म्यूचुअल फंडों में करीब 65,000 करोड़ रुपये का निवेश आया है। क्या अगस्त में निवेश घटने का मतलब है कि इस फंड का अट्रैक्शन घट रहा है?