Get App

Arbitrage Fund: निवेश के लिए कैसा है आर्बिट्राज फंड, इसमें कितना मिल सकता है रिटर्न?

आर्बिट्राज फंडों में अगस्त में निवेश घटा है। हालांकि, इस साल अगस्त तक इस कैटेगरी के म्यूचुअल फंडों में करीब 65,000 करोड़ रुपये का निवेश आया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार के शॉर्ट टर्म कैपिटल गेंस (STCG) पर टैक्स बढ़ाने का असर आर्बिट्राज फंडों पर पड़ा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 12, 2024 पर 1:55 PM
Arbitrage Fund: निवेश के लिए कैसा है आर्बिट्राज फंड, इसमें कितना मिल सकता है रिटर्न?
अगस्त में आर्बिट्राज फंड में सिर्फ 2,372 करोड़ रुपये का निवेश आया।

आर्बिट्राज फंड में निवेश अगस्त में 80 फीसदी घट गया। हालांकि, दूसरे हाइब्रिड म्यूचुअल फंडों में इस दौरान निवेश बढ़ा। इंडस्ट्री के डेटा के मुताबिक, अगस्त में आर्बिट्राज फंड में सिर्फ 2,372 करोड़ रुपये का निवेश आया। आर्बिट्राज फंड भी हाईब्रिड फंड की कैटेगरी में आता है। इस साल अगस्त तक आर्बिट्राज म्यूचुअल फंडों में करीब 65,000 करोड़ रुपये का निवेश आया है। क्या अगस्त में निवेश घटने का मतलब है कि इस फंड का अट्रैक्शन घट रहा है?

आर्बिट्राज फंड किसे कहते हैं?

सबसे पहले आर्बिट्राज फंड (Arbitrage Fund) का मतलब समझ लेना जरूरी है। आर्बिट्राज फंड एक ही समय कैश मार्केट में शेयर खरीदते हैं और फ्यूचर्स मार्केट में उसे बेच देते हैं। एक्सपायरी पर वे अपनी पॉजिशन रिवर्स कर देते हैं। दोनों कीमतों के बीच का फर्क उनका मुनाफा होता है। लंबी अवधि में ऐसे फंडों का रिटर्न आम तौर पर मनी मार्केट में इंस्ट्रूमेंट्स की यील्ड जितना होता है।

आर्बिट्राज फंड के लिए टैक्स के नियम क्या है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें