Get App

Home Loan कहीं बन न जाए झंझट का कारण, घर खरीदने से पहले जरूर ध्यान में रखनी चाहिए अपनी पॉकेट की ताकत

Home Loan भारत में घर की खरीद के सांस्कृतिक एवं भावनात्मक महत्व के बावजूद, वास्तविकता यह है कि ज़्यादातर भावी खरीददार अपने इस सपने को साकार करने के लिए फाइनैंसिंग पर निर्भर हैं अगर आप भी घर खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो ज़रूरी है कि आप आर्थिक रूप से तैयार हों

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 12, 2024 पर 1:26 PM
Home Loan कहीं बन न जाए झंझट का कारण, घर खरीदने से पहले जरूर ध्यान में रखनी चाहिए अपनी पॉकेट की ताकत
होम लोन लेने वालों को इस बात की होनी चाहिए जानकारी।

Home Loan: भारत में अपना घर होना मौद्रिक मूल्य से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। अपना घर होना आपकी स्थिरता और स्थायित्व को दर्शाता है, जो खासतौर पर भारत जैसे तेजी से बदलते देश में बहुत ज़रूरी है। हाल ही में रियल एस्टेट विशेषज्ञों के जरिए किए गए एक विश्वस्तरीय अध्ययन सीबीआरई के मुताबिक 44 फीसदी युवा भारतीय अगले दो सालों में अपना घर खरीदना चाहते हैं, यह संख्या शेष दुनिया की तुलना में काफी अधिक है।

घर खरीदने का महत्व

भारत में घर की खरीद के सांस्कृतिक एवं भावनात्मक महत्व के बावजूद, वास्तविकता यह है कि ज़्यादातर भावी खरीददार अपने इस सपने को साकार करने के लिए फाइनैंसिंग पर निर्भर हैं। अगर आप भी घर खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो ज़रूरी है कि आप आर्थिक रूप से तैयार हों। यह ज़रूरी है कि आपके पास लोन चुकाने के लिए पर्याप्त धनराशि हो, वहीं दूसरी ओर यह सुनिश्चित करना भी महत्वपूर्ण है कि आप होम लोन के लिए एलिजिबल हैं। होम लोन की तैयारी के लिए कई पहलुओं को ध्यान में रखना ज़रूरी है। इसके लिए बेसिक होम लोन के फाउंडर और सीईओ के अतुल मोंगा ने बताया है कि लोगों को होम लोन लेते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

डाउन पेमेंट का इंतज़ाम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें