Home Loan: भारत में अपना घर होना मौद्रिक मूल्य से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। अपना घर होना आपकी स्थिरता और स्थायित्व को दर्शाता है, जो खासतौर पर भारत जैसे तेजी से बदलते देश में बहुत ज़रूरी है। हाल ही में रियल एस्टेट विशेषज्ञों के जरिए किए गए एक विश्वस्तरीय अध्ययन सीबीआरई के मुताबिक 44 फीसदी युवा भारतीय अगले दो सालों में अपना घर खरीदना चाहते हैं, यह संख्या शेष दुनिया की तुलना में काफी अधिक है।
