जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में जियोपॉलिटिकल तनाव के कारण स्टॉक मार्केट में भारी बिकवाली देखने को मिली। यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के चलते रिटेल निवेशकों में अफरा-तफरी फैल गई। लेकिन इस गिरावट में स्मार्ट निवेशकों को निवेश के नए मौके भी नजर आ रहे हैं। आशीष कचोलिया भी ऐसे ही स्मार्ट निवेशकों में से एक हैं जिन्होंने इस मौके का फायदा उठाते हुए अपने पोर्टफोलियो की लगभग ओवरहॉलिंग ही कर डाली है।
आशीष कचोलिया ने इस गिरावट में अपने पोर्टफोलियो में 2 नए स्टॉक जोड़े हैं। इनमें से एक स्टॉक ऐसा है जो लगभग 35 फीसदी टूट चुका है। वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही के दौरान आशीष कचोलिया ने इस कंपनी मे 1.76 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। यहां हम जिस स्टॉक की बात कर रहे हैं उसका नाम है Stove Kraft ।
Stove Kraft में आशीष कचोलिया की हिस्सेदारी
मार्च 2022 तिमाही के Stove Kraft के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक आशीष कचोलिया का नाम कंपनी के उन इंडिविजुअल निवेशकों की लिस्ट में शामिल है जिनकी कंपनी में 1 फीसदी से ज्यादा की हिस्सेदारी है। बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न के मुताबिक Stove Kraft में आशीष कचोलिया की हिस्सेदारी 5,76,916 शेयरों की या 1.76 फीसदी है।
हालांकि इसकी पिछली तिमाही यानी दिसंबर 2021 तिमाही में कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न में आशीष कचोलिया का नाम नहीं था। ऐसे में साफ है कि आशीष कचोलिया ने Stove Kraft में यह हिस्सेदारी जनवरी-मार्च 2022 तिमाही में ली है। हालांकि यह साफ नहीं है कि आशीष कचोलिया ने यह खरीदारी एकमुश्त की है या फिर रुक-रुक कर की है।
Stove Kraft की शेयर प्राइस हिस्ट्री
Stove Kraft की शेयर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो यह स्टॉक 2022 की शुरुआत से ही बिकवाली के दबाव में है। इस साल अब तक यह शेयर करीब 35 फीसदी टूटकर 1003 रुपये से घटकर 665 रुपये पर आ गया है। एनएसई पर इसका 52 वीक हाई और लाइफ टाइम हाई दोनों ही 1,133.70 रुपये पर स्थित है। ऐसे में देखें तो यह स्टॉक अभी 52 वीक हाई से करीब 40 फीसदी नीचे नजर आ रहा है।
डिस्क्लेमर:मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।