Rajasthan: विधानसभा चुनाव से पहले सीएम अशोक गहलोत का बड़ा ऐलान, अब 500 रुपये में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज घोषणा करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार गरीबी रेखा से नीचे (BPL) और उज्ज्वला योजना में नामांकित लोगों को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएगी। सीएम ने पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में यह घोषणा की

अपडेटेड Dec 19, 2022 पर 9:10 PM
Story continues below Advertisement
राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा ऐलान किया है।

Ashok Gehlot Slashes LPG Cylinder Prices In Rajasthan: राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने आज घोषणा करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार गरीबी रेखा से नीचे (BPL) और उज्ज्वला योजना में नामांकित लोगों को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएगी। मुख्यमंत्री ने पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में यह घोषणा की। इस दौरान, भाजपा की आलोचना करते हुए गहलोत ने कहा कि उनकी सरकार इसके तहत प्रत्येक परिवार को आधे से भी कम कीमत पर सालाना 12 सिलेंडर उपलब्ध कराएगी।

गरीबों को 500 रुपये में मिलेंगे साल में 12 सिलेंडर: गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, "मैं अगले महीने बजट के लिए तैयारी कर रहा हूं... अभी, मैं केवल एक ही बात कहना चाहता हूं। उज्ज्वला योजना के तहत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों को एलपीजी कनेक्शन प्रदान किए... लेकिन सिलेंडर खाली रहता है, क्योंकि इसकी (सिलेंडर) कीमत अब 400 रुपये से बढ़कर 1,040 रुपये हो गई है।” गहलोत ने आगे कहा, "मैं कहना चाहूंगा कि हम उज्ज्वला योजना के तहत गरीब लोगों को साल में 12 सिलेंडर 500 रुपये में मुहैया कराएंगे।"


अगले साल हैं विधानसभा चुनाव

राजस्थान में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और कांग्रेस राज्य में लगातार दूसरी बार जीत हासिल करने की पूरी कोशिश कर रही है। हालांकि, पिछले कुछ समय में राजस्थान में कांग्रेस के दो बड़े नेताओं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच मतभेद खुलकर सामने आए हैं। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के राज्य में पहुंचने से ठीक पहले इस महीने की शुरुआत में गहलोत और उनके पूर्व डिप्टी सचिन पायलट के बीच मनमुटाव पैदा हो गया था।

Shubham Thakur

Shubham Thakur

Tags: #LPG

First Published: Dec 19, 2022 9:06 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।