ATM Charges Hike: अगर आप ATM से अक्सर पैसे निकालते हैं, तो 1 मई 2025 से आपको ज्यादा पैसे चुकाने के लिए तैयार रहना चाहिए। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ATM चार्ज में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है और यह बदलाव 1 मई से लागू होगा। आइए जानते हैं कि ATM फीस में क्यों बढ़ोतरी हो रही है, इसका असर किन ग्राहकों और कितना पड़ेगा।
ATM शुल्क में कितनी बढ़ोतरी हुई है?
नए नियमों के तहत फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट पार करने के बाद अब प्रत्येक एटीएम निकासी पर ₹23 शुल्क लगेगा, जो अभी ₹21 है। यह बढ़ा हुआ शुल्क 1 मई 2025 से लागू होगा। इसका मतलब कि जो ग्राहक ATM का अधिक इस्तेमाल करेंगे, उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।
फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट में कोई बदलाव नहीं
ग्राहकों को अब भी अपने बैंक के एटीएम से हर महीने 5 फ्री ट्रांजैक्शन मिलेंगे। मेट्रो शहरों में अन्य बैंकों के एटीएम से 3 फ्री ट्रांजैक्शन और नॉन-मेट्रो शहरों में 5 फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा पहले की तरह जारी रहेगी। हालांकि, इसके अधिक बार ATM से निकासी पर आपको बढ़ा हुआ शुल्क देना होगा।
छोटे बैंकों पर अधिक असर
एक्सपर्ट के मुताबिक, एटीएम शुल्क में यह बढ़ोतरी छोटे बैंकों पर ज्यादा असर डालेगी। छोटे बैंकों के पास सीमित संख्या में एटीएम हैं और वे बड़े बैंकों के नेटवर्क पर निर्भर रहते हैं। ऐसे में उनके ग्राहकों को फ्री लिमिट खत्म होने के बाद अतिरिक्त शुल्क चुकाना पड़ेगा। ऐसे में काफी ज्यादा ATM का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक अपना बैंक बदलने पर भी विचार कर सकते हैं।
ATM चार्ज में बढ़ोतरी क्यों हो रही है?
दरअसल, व्हाइट-लेबल यानी थर्ड पार्टी ATM ऑपरेटर और बैंक काफी समय से चार्ज में बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे। उनकी दलील थी कि ऑपरेटिंग कॉस्ट बढ़ने की वजह से ATM चलाने में अब नुकसान हो रहा है। ऐसे में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने आरबीआई से चार्ज बढ़ाने की सिफारिश की, जिसे केंद्रीय बैंक ने अपनी मंजूरी दे दी है।
बैंक ग्राहकों को क्या करना चाहिए?
अगर आप ATM का इस्तेमाल काफी कम या महीने में एक-दो बार ही करते हैं, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं। लेकिन, अगर आप ATM का ज्यादा यूज करते हैं, तो फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन लिमिट के भीतर रहने के लिए अपने होम बैंक के एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं या डिजिटल भुगतान का विकल्प चुन सकते हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।