1 मई से ATM से पैसे निकालना होगा महंगा, RBI ने बढ़ाई फीस, जानिए क्या बदलेगा
अगर आप अक्सर ATM से पैसे निकालते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। 1 मई 2025 से ATM ट्रांजैक्शन महंगे हो जाएंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ATM इस्तेमाल पर लगने वाले चार्ज में बढ़ोतरी कर दी है। अब मुफ्त ट्रांजैक्शन की लिमिट पार करने के बाद हर बार पैसे निकालने या बैलेंस चेक करने पर ज्यादा चार्ज देना होगा
अगर आप अक्सर ATM से पैसे निकालते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है।
अगर आप अक्सर ATM से पैसे निकालते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। 1 मई 2025 से ATM ट्रांजैक्शन महंगे हो जाएंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ATM इस्तेमाल पर लगने वाले चार्ज में बढ़ोतरी कर दी है। अब मुफ्त ट्रांजैक्शन की लिमिट पार करने के बाद हर बार पैसे निकालने या बैलेंस चेक करने पर ज्यादा चार्ज देना होगा।
कितना बढ़ेगा चार्ज?
अब ATM से कैश निकालने पर 19 रुपये देने होंगे, जो पहले 17 रुपये था।
बैलेंस चेक करने पर 7 रुपये लगेंगे, पहले यह 6 रुपये था।
ये चार्ज मुफ्त ट्रांजैक्शन लिमिट खत्म होने के बाद लागू होंगे।
फ्री ट्रांजैक्शन की लिमिट क्या है?
मेट्रो शहरों में हर महीने 5 फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा रहेगी।
नॉन-मेट्रो शहरों में यह लिमिट 3 ट्रांजैक्शन की होगी।
इसके बाद हर बार ATM इस्तेमाल पर चार्ज देना होगा।
बैंकिंग से जुड़े और क्या बदलाव होंगे?
1. सेविंग अकाउंट के नियम बदले
SBI, PNB, और Canara Bank जैसे बड़े बैंक न्यूनतम बैलेंस की लिमिट में बदलाव कर रहे हैं।
शहर, कस्बा और गांव के हिसाब से अलग-अलग बैलेंस रखना जरूरी होगा।
तय लिमिट से कम बैलेंस होने पर पेनल्टी लग सकती है।
2. क्रेडिट कार्ड के फायदे कम होंगे
SBI और IDFC First Bank अपने Vistara क्रेडिट कार्ड के बेनिफिट्स कम कर रहे हैं।
अब टिकट वाउचर, रिन्यूअल बेनिफिट और माइलस्टोन रिवॉर्ड्स मिलना बंद हो सकता है।
Axis Bank ने भी 18 अप्रैल से बदलाव कर दिए हैं।
3. इंटरचेंज फीस क्या होती है?
जब आप किसी दूसरे बैंक के ATM से पैसे निकालते हैं, तो आपका बैंक उस बैंक को एक तय इंटरचेंज फीस देता है।
RBI ने इस फीस को बढ़ा दिया है।
इससे बैंकों का खर्च बढ़ेगा, और वे यह बोझ ग्राहकों पर डाल सकते हैं।
4. छोटे बैंकों पर असर
छोटे बैंक जो बड़े बैंकों के ATM का इस्तेमाल करते हैं, वे अपने ग्राहकों से ज्यादा चार्ज वसूल सकते हैं। इससे ग्राहकों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
क्या करें ग्राहक?
ATM से बार-बार पैसे निकालने पर अब ज्यादा खर्च होगा। ऐसे में कोशिश करें कि UPI, नेट बैंकिंग और डिजिटल पेमेंट का ज्यादा इस्तेमाल करें। इससे आप चार्ज बचा सकते हैं और ट्रांजैक्शन भी आसान हो जाएगा।