Credit Cards

1 फरवरी से बढ़ जाएगा ऑटो और टैक्सी का किराया, अब यात्रियों को देना होगा ज्यादा Fare

Auto Taxi Price Hike: 1 फरवरी 2025 से आम लोगों को झटका लग सकता है। अगले हफ्ते शनिवार से ऑटो और टैक्सी का किराया बढ़ने वाला है। आम लोगों का ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट बढ़ जाएगी। ये झटका आम लोगों को तब लगेगा जब देश में 1 फरवरी को बजट पेश हो रहा होगा

अपडेटेड Jan 25, 2025 पर 1:39 PM
Story continues below Advertisement
Auto Taxi Price Hike: 1 फरवरी 2025 से आम लोगों को झटका लगने वाला है।

Auto Taxi Price Hike: 1 फरवरी 2025 से आम लोगों को झटका लगने वाला है। अगले हफ्ते शनिवार से ऑटो और टैक्सी का किराया बढ़ने वाला है। आम लोगों का ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट बढ़ जाएगी। ये झटका आम लोगों को तब लगेगा जब देश में 1 फरवरी को बजट पेश हो रहा होगा। दरअसल, मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (MMRTA) ने ऑटो रिक्शा और काली-पीली टैक्सी के बेसिक किराए में 3 रुपये की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। यह नई दरें 1 फरवरी 2025 से लागू होंगी। इससे पहले आखिरी बार किराए में बढ़ोतरी अक्टूबर 2022 में की गई थी।

कितना देना होगा नया किराया?

ऑटो रिक्शा: पहले 1.5 किलोमीटर के लिए अब 23 रुपये की जगह 26 रुपये देने होंगे।


काली-पीली टैक्सी: शुरुआती 1.5 किलोमीटर के लिए 28 रुपये की जगह 31 रुपये चुकाने होंगे।

ब्लू-एंड-सिल्वर एसी कूल कैब: शुरुआती 1.5 किलोमीटर के लिए अब 40 रुपये की जगह 48 रुपये देना होगा। हालांकि, यात्री इन नई दरों का पेमेंट तभी करेंगे जब ऑटो और टैक्सी के मीटर को नई दरों के अनुसार री-कैलिब्रेट किया जाएगा।

किराया बढ़ाने की वजह

एक परिवहन विभाग के अधिकारी के अनुसार यह कदम BEST और नवी मुंबई परिवहन सेवा के बीच बढ़ते कंपिटिशन के कारण उठाया गया है। इनकी AC बस सेवाओं का न्यूनतम किराया क्रमशः 6 और 10 रुपये है, जिससे ऑटो और टैक्सी चालकों को नुकसान हो रहा था।

मेट्रो कनेक्टिविटी के लिए नई सुविधाएं

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, MMRTA ने घोषणा की है कि मेट्रो लाइन 3 (आरे से बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स) के पहले चरण के पांच स्टेशनों के बाहर सात नए ऑटो स्टैंड बनाए जाएंगे। इसके अलावा पूर्वी और पश्चिमी उपनगरों, ठाणे, कल्याण और वसई जैसे बिजी रूटों पर 30 से अधिक नियमित और शेयर ऑटो-टैक्सी स्टैंड शुरू किए जाएंगे, जिससे लास्ट-माइल कनेक्टिविटी में सुधार होगा।

यात्रियों पर होगा असर

इस बढ़ोतरी का सीधा असर रोजाना ऑटो और टैक्सी का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा। हालांकि, नई सुविधाओं और कनेक्टिविटी में सुधार से उन्हें बेहतर सर्विस भी मिलेंगी। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे नई दरों के अनुसार अपने सफर की योजना बनाएं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।