Get App

एक्सिस बैंक ने बदले क्रेडिट कार्ड के नियम, फ्री बिजनेस क्लास फ्लाइट टिकट के लिए करना होगा ये काम

Axis Bank Credit Card Benefits: एक्सिस बैंक ने अपने विस्तारा इनफिनिट क्रेडिट कार्ड के नियमों और शर्तों में बदलाव करने का ऐलान किया है। ये बदलाव कॉम्पलिमेंटरी मिलने वाले क्लब विस्तारा गोल्ड मेंबरशीप को ध्यान में रखकर किया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 05, 2024 पर 4:16 PM
एक्सिस बैंक ने बदले क्रेडिट कार्ड के नियम, फ्री बिजनेस क्लास फ्लाइट टिकट के लिए करना होगा ये काम
एक्सिस बैंक ने अपने विस्तारा इनफिनिट क्रेडिट कार्ड के नियमों और शर्तों में बदलाव करने का ऐलान किया है।

Axis Bank Credit Card Benefits: एक्सिस बैंक ने अपने विस्तारा इनफिनिट क्रेडिट कार्ड के नियमों और शर्तों में बदलाव करने का ऐलान किया है। ये बदलाव कॉम्पलिमेंटरी मिलने वाले क्लब विस्तारा गोल्ड मेंबरशीप को ध्यान में रखकर किया गया है। ये नियम मार्च 2024 से माने जाएंगे। ये पहले साल में सालाना फीस देकर लिए गए हैं। कार्डहोल्डर गोल्ड टियर का फायदा उठा सकते हैं। एक्सिस बैंक ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि यह गोल्ड टियर स्टेटस अपग्रेड की तारीख से 12 महीने के लिए वैलिड होगा और सदस्य शुल्क पेमेंट के 10 कार्य वर्किंग दिनों के अंदर क्रेडिट किये जाने की उम्मीद है।

ये हैं नियम

दूसरे साल से गोल्ड टियर का दर्जा बनाए रखने के लिए ग्राहकों को स्पेशल मानदंडों को पूरा करना होगा। इसमें पिछले 12 महीनों के अंदर 4 विस्तारा उड़ानें लेनी होगी और 15,000 टियर पॉइंट्स जमा करना होंगे। इन आवश्यकताओं को पूरा करने में फेल होन पर अपने आप सिल्वर टियर पर आ जाएंगे। जब तक आप अगले साइकिल तक दिये गए मानदंडों को पूरा नहीं करते हैं, तब तक गोल्ड केटेगरी में नहीं आ पाएंगे।

गोल्ड टियर स्टेटस के फायदे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें