Axis Bank Credit Card Benefits: एक्सिस बैंक ने अपने विस्तारा इनफिनिट क्रेडिट कार्ड के नियमों और शर्तों में बदलाव करने का ऐलान किया है। ये बदलाव कॉम्पलिमेंटरी मिलने वाले क्लब विस्तारा गोल्ड मेंबरशीप को ध्यान में रखकर किया गया है। ये नियम मार्च 2024 से माने जाएंगे। ये पहले साल में सालाना फीस देकर लिए गए हैं। कार्डहोल्डर गोल्ड टियर का फायदा उठा सकते हैं। एक्सिस बैंक ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि यह गोल्ड टियर स्टेटस अपग्रेड की तारीख से 12 महीने के लिए वैलिड होगा और सदस्य शुल्क पेमेंट के 10 कार्य वर्किंग दिनों के अंदर क्रेडिट किये जाने की उम्मीद है।
