अयोध्या, वृंदावन, वाराणसी में 500% तक बढ़ी प्रॉपर्टी की कीमतें, निवेश के लिए बनी नई हॉटस्पॉट

Property: देश में रियल एस्टेट का ट्रेंड तेजी से बदल रहा है। पहले जहां लोग दिल्ली-एनसीआर, मुंबई या बड़े शहरों में ही प्रॉपर्टी खरीदना पसंद करते थे, वहीं अब धार्मिक और तीर्थ शहर प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करने के लिए बड़े हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं

अपडेटेड Nov 20, 2025 पर 1:59 PM
Story continues below Advertisement
Property: देश में रियल एस्टेट का ट्रेंड तेजी से बदल रहा है।

Property: देश में रियल एस्टेट का ट्रेंड तेजी से बदल रहा है। पहले जहां लोग दिल्ली-एनसीआर, मुंबई या बड़े शहरों में ही प्रॉपर्टी खरीदना पसंद करते थे, वहीं अब धार्मिक और तीर्थ शहर प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट करने के लिए बड़े हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं। अयोध्या से लेकर वृंदावन और वाराणसी तक ये शहर सिर्फ धर्म का सेंटर नहीं रह गए हैं। अब ये भारत में तेजी से बढ़ते गोल्डस्पॉट बन चुके हैं।

इतनी जबरदस्त डिमांड है कि कई जगह जमीन की कीमतें सिर्फ चार साल में 20,000 रुपये से सीधी 1 करोड़ रुपये तक पहुंच गईं है। यह बदलाव सिर्फ आस्था का नहीं बल्कि इन शहरों के विकास, कनेक्टिविटी और आर्थिक मौकों को बढ़ाने का संकेत है। अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, वृंदावन और हरिद्वार जैसे शहरों में प्रॉपर्टी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। कई इलाकों में तो रेट चार साल में 500% तक बढ़ चुके हैं।

क्यों बढ़ी तीर्थ शहरों में डिमांड?

धार्मिक टूरिज्म में तेजी – लाखों श्रद्धालु पूरे साल दर्शन के लिए पहुंचते हैं।


बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट – राम मंदिर, काशी कॉरिडोर, महाकुंभ जैसे प्रोजेक्ट्स से शहरों का महत्व बढ़ा है।

दूसरे घर और रिटायरमेंट होम की चाह – शांत और आध्यात्मिक माहौल के कारण लोग यहां दूसरा घर लेना चाह रहे हैं।

वृंदावन: देश का सबसे महंगा धार्मिक रियल एस्टेट बाजार।

वृंदावन में पिछले कुछ सालों में निवेशकों और भक्तों की रुचि तेजी से बढ़ी है। रुक्मिणी विहार जैसे क्षेत्रों में जमीन की कीमतें 20,000 रुपये (100 गज) से बढ़कर 1 करोड़ रुपये तक पहुंच गई हैं। प्रेमानंद महाराज की लोकप्रियता और बांके बिहारी कॉरिडोर प्रोजेक्ट से शहर और भी आकर्षक हो गया है।

ओमैक्स, बसेरा और अमैया जैसे बड़े डेवलपर्स यहां हाई-राइज और कमर्शियल प्रोजेक्ट लॉन्च कर रहे हैं।

अयोध्या: 50–100% की जबरदस्त बढ़त

राम मंदिर निर्माण शुरू होने के बाद अयोध्या में जमीन की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला है। मंदिर के आसपास के क्षेत्रों में रेट 50–100% तक बढ़ गए हैं। थीम-आधारित टाउनशिप और आधुनिक कॉलोनियों की प्लानिंग शुरू हो चुकी है। सरकार के विकास कार्य और बेहतर कनेक्टिविटी शहर को निवेशकों के लिए आकर्षक बना रहे हैं।

प्रयागराज: नयी इंडस्ट्रियल और एजुकेशनल बेल्ट बना रहा है। प्रयागराज का नैनी क्षेत्र अब एक नया रियल एस्टेट केंद्र बनता जा रहा है। यहां इंडस्ट्रियल जोन, शिक्षा हब और बड़े आवासीय प्रोजेक्ट्स तेजी से विकसित हो रहे हैं। ओमैक्स के Sangam City और Ananda जैसे प्रोजेक्ट्स से पहले का लो-राइज़ बाजार अब हाई-राइज अपार्टमेंट में बदल रहा है।

देहरादून: लग्जरी होम्स की बढ़ी डिमांड

देहरादून के सहस्रधारा रोड, राजपुर रोड और तपकेश्वर महादेव मंदिर के आसपास प्रॉपर्टी की डिमांड बढ़ रही है। Sikka Kimaya Greens और Excentia Tatva जैसे प्रोजेक्ट शहर में लग्जरी अपार्टमेंट और पेंटहाउस ला रहे हैं। इसके अलावा कई बिल्डर अपने प्रोजेक्ट ला रहे हैं।

वाराणसी: जहां भक्ति और निवेश दोनों बढ़ रहे हैं। शिवनगरी वाराणसी में धार्मिक टूरिज्म बढ़ने के साथ-साथ प्रॉपर्टी की कीमतें भी ऊपर जा रही हैं। बेहतर सड़कों और तेज कनेक्टिविटी से यहां घर और दुकानों की डिमांड तेजी से बढ़ी है।

8th Pay Commission: DA, HRA, ट्रैवल अलाउंस हो जाएगा बंद? 1 करोड़ कर्मचारियों पर पड़ेगा असर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।