Credit Cards

यहां मिल रहा है FD पर 8.85% का ब्याज, ये NBFC दे रहा है बेस्ट ऑफर

FD Rates: बजाज फिनसर्व लिमिटेड का हिस्सा बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने अपनी एफडी के ब्याज में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। ये नई ब्याज दर 3 अप्रैल 2024 से लागू हो गई है। सीनियर सिटीजन की 25 से 35 महीने की एफडी में 60 आधार अंक तक और 18 से 24 महीने की एफडी में 40 आधार अंक तक की बढ़ोतरी की गई है

अपडेटेड Apr 08, 2024 पर 5:42 PM
Story continues below Advertisement
FD Rates: बजाज फिनसर्व लिमिटेड का हिस्सा बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने अपनी एफडी के ब्याज में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।

FD Rates: बजाज फिनसर्व लिमिटेड का हिस्सा बजाज फाइनेंस लिमिटेड ने अपनी एफडी के ब्याज में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। ये नई ब्याज दर 3 अप्रैल 2024 से लागू हो गई है। सीनियर सिटीजन की 25 से 35 महीने की एफडी में 60 आधार अंक तक और 18 से 24 महीने की एफडी में 40 आधार अंक तक की बढ़ोतरी की गई है। कंपनी के मुताबिक सीनियर सिटीजन को 42 महीने की एफडी पर डिजीटली बुक करने पर 8.85% तक का ब्याज मिलेगा। वहीं, सामान्य निवेशकों को इसी एफडी पर 8.60% तक का ब्याज मिलेगा।

FD करने का है बेस्ट टाइम

ये Fixed Deposit में निवेश करने का बेस्ट समय है क्योंकि बैंक और NBFC ज्यादा इंटरेस्ट ऑफर कर रहे हैं। अभी हाल में RBI की बैठक में रेपो रेट में भी कोई बदलाव नहीं किया है जिसके कारण ज्यादातर बैंकों ने एफडी के ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया है। अगर आप भी एफडी में निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो बजाज फाइनेंस की FD में कर सकते हैं। Bajaj Finance ग्राहकों को एफडी पर 8.85 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहे हैं। ये हैं एफडी पर ब्याज दरें।


ये भी हैं सेफ ऑप्शन

आपको यह समझने की जरूरत है कि सेफ्टी के मामले में एनबीएफसी डिपॉजिट और बैंक एफडी को एक बराबर नहीं माना जा सकता है। इसलिए एनबीएफसी के डिपॉजिट में सिर्फ ऐसे लोगों को निवेश करना चाहिए, जो थोड़ा रिस्क ले सकते हैं। सीनियर सिटीजंस के लिए पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजंस सेविंग्स स्कीम (SCSS) का इंटरेस्ट रेट भी 8.2 फीसदी है। इसमें किसी तरह का रिस्क भी नहीं है।

इतना मिलेगा इंटरेस्ट

बजाज फिनसर्व की वेवसाइट (www.bajajfinserv.in/investments/fixed-deposit-calculator) पर दिये एफडी कैलकुलेटर के मुताबिक बजाज फाइनेंस की इस एफडी में 1 लाख रुपये का निवेश करने पर सालाना 8.60 फीसदी की दर 42 महीने के बाद आपको 1,30,100 रुपये मिलेंगे। इसमें 1 लाख रुपये का निवेश होगा और 30,100 रुपये का ब्याज होगा। सीनियर सिटीजन को 8.85 फीसदी की दर से मैच्योरिटी पर 1,30,975 रुपये मिलेंगे।

PPF Vs EPF: क्या एक कर्मचारी खोल सकता है दोनों पीएफ अकाउंट? चेक करें नियम

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।