Bank Fraud: बैंक में अपने पैसे की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं? जानिए आपको क्या करना है

आम तौर पर बैंक में जमा पैसा सुरक्षित होता है। फिर भी हाल में आए कुछ मामलों ने ग्राहकों की चिंता बढ़ा दी है। इनमें फ्रॉड में बैंक एंप्लॉयीज शामिल पाए गए हैं। ऐसे में ग्राहकों को कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए, जिससे फ्रॉड के मामलों को रोकने में मदद मिल सकती है

अपडेटेड May 16, 2024 पर 6:09 PM
Story continues below Advertisement
एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसे ज्यादातर मामलों में बैंक ग्राहक की शिकायत पर एक्शन लेते हैं। ज्यादातर मामलों में एंप्लॉयीज को नौकरी से सस्पेंड कर दिया जाता है।

पुरानी कहावत है कि जब खुद सिपाही चोर बन जाए तो चोरी कैसे रुकेगी। दरअसल, पिछले कुछ समय से बैंक के एंप्लॉयीज के फ्रॉड में शामिल होने की कई खबरें आई हैं। इससे बैंक के ग्राहकों को अपने पैसे की सुरक्षा को लेकर चिंतित होना स्वाभाविक है। लोग घर में चोरी के डर से पैसै नहीं नहीं रखते हैं। उन्हें बैंक में पैसे रखना सुरक्षित लगता है। लेकिन, हाल में हुई कुछ घटनाओं के बाद लोगों को बैंक में जमा अपने पैसे की सुरक्षा की चिंता सताने लगी है।

बैंक के एंप्लॉयी ने अपनी आईडी का किया था दुरुपयोग

फ्रॉड के कुछ मामलों में बैंक के एंप्लॉयीज शामिल पाए गए हैं तो कुछ में पूर्व कर्मचारी ने घोटाला किए हैं। करीब डेढ साल पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस में खालसा कॉलेज स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक के एंप्लॉयी बीएस मिश्रा को घोटाले में शामिल पाए जाने के बाद बैंक ने निलंबित कर दिया था। उन पर कई ग्राहकों के फिक्स्ड डिपॉजिट में जमा पैसे निकालने का आरोप था। उन्होंने इसके लिए अपने सिस्टम आईडी के साथ दूसरे एंप्लॉयीज के आईडी का इस्तेमाल किया था। यह फ्रॉड 2021-22 के बीच किया गया था। सीबीआई ने इस मामले में एफआईआर फाइल की थी।


बैंक मैनेजर ने महिला के अकाउंट से निकाले थे करोड़ों रुपये

इस साल फरवरी में गुड़गांव की एक महिला ने आईसीआईसीआई बैंक के एक मैनेजर पर उसके अकाउंट से 16 करोड़ रुपये निकाल लेने के आरोप लगाए गए थे। महिला ने अपनी शिकायत में कहा था कि उसने अपने यूएस अकाउंट से ये पैसे फिक्स्ड डिपॉजिट के लिए आईसीआईसीआई बैंक में ट्रांसफर किए थे। लेकिन, बैंक मैनेजर ने फर्जी अकाउंट ओपन किए। उसने जाली हस्ताक्षर कर डेबिट कार्ड और चेक बुक ग्राहक के नाम से इश्यू कराए। फिर उसके ट्रांसफर किए गए पैसे निकाल लिए। हालांकि, आईसीआईसीआई बैंक के प्रवक्ता ने इस मामले में फ्रॉड की बात स्वीकार कर ली। इसकी बड़ी वजह आईसीआईसीआई बैंक की साख को खराब होने से बचाना था।

शिकायत करने पर बैंक लेते है एक्शन

ऐसे कई मामले हैं जिनमें बैंक एंप्लॉयीज को ही फ्रॉड में शामिल पाया गया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसे ज्यादातर मामलों में बैंक ग्राहक की शिकायत पर एक्शन लेते हैं। ज्यादातर मामलों में एंप्लॉयीज को नौकरी से सस्पेंड कर दिया जाता है। कुछ मामलों में तो एंप्लॉयीज या पूर्व एंप्लॉयीज को जेल भी जाना पड़ा है। इसके बावजूद ऐसे मामलों पर रोक नहीं लग रही है। इस वजह से बैंक पर ग्राहकों के भरोसे में कमी आ रही है।

ग्राहकों को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए

एक्सपर्ट्स का कहना है कि बैंक में रखा ग्राहक का पैसा आम तौर पर सुरक्षित है। लेकिन, ग्राहकों को कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी है। पहला, उन्हें समय-समय पर अपने अकाउंट के बैलेंस को देखते रहना चाहिए। अगर आप अपने अकाउंट के बैलेंस का ट्रैक नहीं रखेंगे तो फ्रॉड होने के बाद भी आपको उसका पता नहीं चलेगा। हर व्यक्ति को कम से कम इस बात का अंदाजा होना चाहिए कि उसके अकाउंट में कितने पैसे हैं। इसके लिए बैंक ऐप या इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल किया जा सकता है।

अपने बैंक पासबुक को समय-समय पर अपडेट कराते रहें

कई लोग बैंक के ऐपा का इंटरनेट बैंकिंग के इस्तेमाल को रिस्की मानते हैं। ऐसे लोगों को अपने बैंक के ब्रांच में अपने पासबुक को समय-समय पर अपडेट कराते रहना चाहिए। अगर आपने कोई चेक इश्यू किया है तो उसका ट्रैक रखना जरूरी है। कई बार चेक गलत हाथों में पड़ने पर अकाउंट से विड्रॉल हो सकता है। इसलिए आपको उस व्यक्ति से कनफर्म कर लेना चाहिए कि उसने चेक से पैसे निकाले हैं या नहीं।

यह भी पढ़ें: ICICI बैंक ने रिवाइज किया FD पर ब्याज, ग्राहकों को मिल रहा है ज्यादा इंटरेस्ट

बैंक के कॉल सेंटर पर शिकायत करने में नहीं करें देर

अगर आपको अपने अकाउंट में किसी तरह की गलत एंट्री दिखती है या ऐसी एंट्री दिखती है जो आपके ट्रांजेक्शन से जुड़ी नहीं है तो आपको तुरंत इस बारे में बैंक को सूचित करना चाहिए। इसके लिए आपको बैंक अगले दिन खुलने का इंतजार नहीं करना चाहिए। आप बैंक के कॉल सेंटर पर इस बारे में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इससे बैंक आपकी शिकायत पर जल्द एक्शन लेना, जिससे फॉर्ड करने वाला पकड़ा जाएगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।