Bank Holiday 2025: सितंबर का महीना आते ही देशभर में त्योहारों की रौनक शुरू हो जाती है। ओणम, ईद-ए-मिलाद, गणेश चतुर्थी, नवरात्रि और दुर्गा पूजा जैसे बड़े फेस्टिवल इसी महीने मनाए जाते हैं। इन खास मौकों का असर बैंकिंग कामकाज पर भी पड़ेगा। पूरे देश में अलग-अलग राज्यों और त्योहारों की वजह से सितंबर में बैंकों की कुल 15 दिन छुट्टियां रहेंगी। इनमें से 9 दिन त्योहार और लोकल छुट्टियों के कारण होंगे, जबकि बाकी दिन रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार की वीकेंड हॉलिडे होंगी। इसलिए अगर आपका कोई जरूरी बैंकिंग काम पेंडिंग है तो पहले से ही उसकी योजना बना लेना आपके लिए बेहतर रहेगा।