Bank Holiday: आज 17 जुलाई गुरुवार को देश के ज्यादातर राज्यों में बैंक खुले रहेंगे, लेकिन कुछ जगहों पर बैंक बंद रहेंगे। खासकर मेघालय में आज बैंकिंग सर्विस ठप रहेंगी। इसका कारण है मेघालय में आज यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि है। जिसके कारण आज वहां बैंक बंद है।
मेघालय में बैंक क्यों रहेंगे बंद?
मेघालय में आज यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि मनाई जा रही है। तिरोत सिंह खासी हिल्स के महान स्वतंत्रता सेनानी थे। 19वीं सदी में उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ जमकर संघर्ष किया और अंत तक मातृभूमि की रक्षा के लिए लड़ते रहे। इसी वीरता और सम्मान में मेघालय सरकार इस दिन को स्मरण दिवस के रूप में मान्यता देती है। इसलिए आज यहां सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक बंद रहेंगे।
बाकी राज्यों में क्या स्थिति है?
आज 17 जुलाई को सिर्फ मेघालय में बैंक बंद रहेंगे, बाकी सभी जगह बैंक खुले रहेंगे। लेकिन जुलाई के बाकी दिनों में कई राज्यों में छुट्टियां होने वाली हैं, इसलिए बैंकिंग से जुड़ा कोई भी जरूरी काम समय पर निपटा लें। देश के अन्य हिस्सों में आज यानी 17 जुलाई को बैंकिंग सर्विस सामान्य रहेंगी। लोग ब्रांच जाकर अपना ट्रांजेक्शन और अन्य काम कर सकते हैं।
जुलाई में अन्य बैंक छुट्टियां
19 जुलाई (शनिवार) – त्रिपुरा में केर पूजा के कारण बैंक बंद रहेंगे। यह एक पारंपरिक पूजा है, जो स्थानीय देवता केर को समर्पित होती है।
20 जुलाई (रविवार) – पूरे भारत में साप्ताहिक छुट्टी के कारण सभी बैंकों में अवकाश रहेगा।
26 जुलाई (शनिवार) – महीने का चौथा शनिवार, इस दिन सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी।
27 जुलाई (रविवार) – साप्ताहिक अवकाश के चलते देशभर में बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
28 जुलाई (सोमवार) – सिक्किम में द्रुक्पा छे-जी त्योहार के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे।
ऑनलाइन सर्विस रहेंगी चालू
अगर आपको बैंक ब्रांच जाकर काम करने की जरूरत नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, और UPI जैसी सर्विस छुट्टियों के दौरान भी 24x7 चालू रहती हैं। आप पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, बिल पेमेंट कर सकते हैं, अकाउंट बैलेंस देख सकते हैं और बहुत कुछ ऑनलाइन काम निपटा सकते हैं। अगर आपको चेक जमा करना, ड्राफ्ट बनवाना, कैश निकालना या जमा करना है, तो बेहतर होगा कि छुट्टियों से पहले ही यह काम निपटा लें। खासकर उन राज्यों में जहां बैंक लगातार दो या अधिक दिन बंद रहने वाले हैं।