Bank Holiday on 13 August 2025: आज बुधवार को बैंक बंद रहने वाले हैं। अगर आप आज बैंक जाने का प्लान कर रहे हैं तो जान लें कि देश के इस राज्य में बैंक बंद रहने वाले हैं। यहां सभी प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर बैंक रहेंगे। बाकि, सभी राज्यों में बैंक ब्रांच खुली रहेंगी। जानिये RBI ने किस राज्य को आज दी है छुट्टी।
बुधवार 13 अगस्त 2025 को बंद रहेंगे बैंक
आज बुधवार 13 अगस्त मणिपुर राज्य में बैंक बंद रहेंगे। बाकी, सभी राज्यों में बैंक खुले रहेंगे। मणिपुर में हर साल 13 अगस्त को देशभक्ति दिवस मनाया जाता है। यह दिन उन वीर स्वतंत्रता सेनानियों की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ संघर्ष करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी।
जिस राज्य में बैंक बंद रहेंगे वहां नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और एटीएम के जरिए ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। छुट्टियों के दौरान डिजिटल ट्रांजेक्शन तो होंगे, लेकिन ब्रांच में मिलने वाली सर्विस नहीं मिलेगी।
13 अगस्त (बुधवार) – पैट्रियट्स डे यानी देशभक्ति दिवस – केवल इंफाल में बैंक बंद रहेंगे।
15 अगस्त (शुक्रवार) – स्वतंत्रता दिवस / पारसी नव वर्ष / जन्माष्टमी – पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
इस दिन भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। जो 1947 में ब्रिटिश शासन से आजादी की याद में मनाया जाता है।
16 अगस्त (शनिवार) – जन्माष्टमी (श्रावण वद-8) / कृष्ण जयंती – छुट्टी कई शहरों में जैसे चेन्नई, हैदराबाद, रांची, जम्मू आदि में बंद रहेंगे।
जन्माष्टमी भगवान कृष्ण के जन्म का पर्व है, जो भाद्रपद महीने के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मनाया जाता है।
19 अगस्त (मंगलवार) – महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर की जयंती – केवल अगरतला में छुट्टी
25 अगस्त (सोमवार) – श्रीमंत शंकरदेव तिरुभव तिथि – केवल गुवाहाटी में छुट्टी
27 अगस्त (बुधवार) – गणेश चतुर्थी / संवत्सरी / गणेश पूजा – मुंबई, नागपुर, चेन्नई, हैदराबाद आदि शहरों में छुट्टी
28 अगस्त (गुरुवार) – गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन) / नुआखाई – भुवनेश्वर और पणजी में छुट्टी
बीएसई और एनएसई भी 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बंद रहेंगे।
RBI की छुट्टियों की लिस्ट