आज के जमाने में म्यूचुअल फंड में निवेश करना निवेशकों के लिए बेहद लोकप्रिय विकल्प बन चुका है। मगर निवेश शुरू करने से पहले सबसे जरूरी होता है कि आपका KYC (Know Your Customer) वैरिफाइड हो ताकि आप आसानी से अपने म्यूचुअल फंड में निवेश या लेनदेन कर सकें। अगर KYC स्टेटस सही न हो तो निवेश प्रक्रिया में दिक्कतें आ सकती हैं। इसलिए यह जानना जरूरी है कि अपने म्यूचुअल फंड का KYC स्टेटस कैसे चेक करें और यदि जरूरत हो तो इसे कैसे अपडेट करें।
KYC स्टेटस कैसे चेक करें?
अपने म्यूचुअल फंड के KYC स्टेटस की जांच के लिए आप जिस AMC (Asset Management Company) या RTA (Registrar and Transfer Agent) के प्लेटफॉर्म पर निवेश करते हैं, वहां जाकर “Check KYC Status” लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपना 10 अंकों का पैन नंबर डालें और कैप्चा पूरा करें। कुछ ही पल में आपकी KYC स्टेटस वैलिडेटेड, रजिस्टर्ड, होल्ड या रिजेक्ट में से किसी एक स्थिति में स्क्रीन पर दिख जाएगी।
KYC वैलिडेटेड: इसका मतलब है आपका KYC पूरा और सही है। आप बिना किसी समस्या के नया निवेश कर सकते हैं या पुराने निवेश में लेन-देन कर सकते हैं।
KYC रजिस्टर्ड: इस स्थिति में आप पुराने निवेश में निवेश कर सकते हैं, लेकिन नए फंड में निवेश के लिए KYC अपडेट करना जरूरी होगा। इसके लिए आप PAN और Aadhaar के जरिए KYC अपडेट कर सकते हैं।
KYC होल्ड या रिजेक्ट: इसमें मोबाइल नंबर या ईमेल वेरिफिकेशन पूरी नहीं होती, या PAN और Aadhaar लिंक नहीं होते। ऐसी स्थिति में आपको अपने AMC या RTA की वेबसाइट पर बताए गए स्टेप्स फॉलो कर के जरूरी सुधार करना होगा।
KYC अपडेट के लिए आप AMFI की वेबसाइट पर उपलब्ध 43 एएमसी की eKYC मॉडिफिकेशन पेज पर जा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर HDFC, ICICI Prudential, Kotak Mahindra, Mirae Asset जैसे बड़े फंड मैनेजमेंट कॉम्पनियां यह सुविधा देती हैं। यहाँ से आप अपने KYC दस्तावेज अपडेट या सुधार सकते हैं ताकि KYC वैलिडेटेड हो जाए और निवेश प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके।
म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए KYC अपडेट और सही होना अनिवार्य है। समय-समय पर KYC स्टेटस चेक करना और आवश्यकतानुसार उसे अपडेट करना निवेशकों के लिए लाभकारी रहता है। डिजिटल प्लेटफॉर्म के आसान विकल्पों के कारण यह प्रक्रिया अब घर बैठे बहुत सरल हो गई है। इसलिए अपने निवेश को सुरक्षित और बेहतरीन बनाने के लिए अपने KYC का सही और पूर्ण होना सुनिश्चित करें।