Bank Holiday Today: बुधवार, 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती है। इस अवसर पर महाराष्ट्र में बैंक बंद रहेंगे। छत्रपति शिवाजी महाराज एक महान योद्धा, शासक और मराठा साम्राज्य के संस्थापक थे। उन्होंने हिंदवी स्वराज्य की स्थापना की। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, शिवाजी महाराज की जयंती को नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, 1881 के तहत छुट्टी के तौर पर मान्यता प्राप्त है।
बैंकों की कुछ छुट्टियां 'राष्ट्रीय छुट्टी' श्रेणी के तहत हैं और कुछ छुट्टियां/त्योहार किसी राज्य या क्षेत्र विशेष से संबंधित रहते हैं। क्षेत्र विशेष से संबंधित छुट्टी पर केवल राज्य या क्षेत्र विशेष के बैंक बंद रहते हैं।
क्या अन्य राज्यों में भी बंद हैं बैंक
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti) के लिए बैंक अवकाश केवल महाराष्ट्र में लागू होता है। अन्य राज्यों में 19 फरवरी को बैंक और कारोबार सामान्य रूप से संचालित होंगे, जब तक कि राज्य सरकारें लोकल हॉलिडे घोषित न करें। छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती हर साल 19 फरवरी को पूरे महाराष्ट्र में मनाई जाती है। इस मौके पर महाराष्ट्र में शोभायात्राएं, झांकियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम और भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं।
चालू रहेगी डिजिटल बैंकिंग
बैंकों की छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन या इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI सर्विस यानि कुल मिलाकर डिजिटल बैंकिंग चालू रहती है। केवल बैंक ब्रांच बंद रहती हैं। इसके चलते ग्राहक बैंक में फिजिकली जाकर काम नहीं करा सकते हैं।
बाकी बचे फरवरी में और कितनी छुट्टियां
20 फरवरी: स्टेटहुड डे/स्टेट डे- मिजोरम, अरुणाचल प्रदेश में बैंक बंद
22 फरवरी: महीने का चौथा शनिवार- पूरे देश में बैंक बंद
23 फरवरी: रविवार- पूरे देश में बैंक बंद
26 फरवरी: महाशिवरात्रि- त्रिपुरा, तमिलनाडु, सिक्किम, असम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, गोवा, बिहार, मेघालय को छोड़कर देश में बाकी जगह बैंक बंद।
28 फरवरी: लोसर- सिक्किम में बैंक बंद