Bank Holiday: मकर संक्रांति और लोहड़ी में किस दिन बंद रहेगा बैंक? 13 या 14 को लेकर दूर करें कन्फ्यूजन

Bank Holiday: खरवास का महीना खत्म होते ही देश में एक बार फिर त्योहार का सीजन शुरू हो जाएगा। वहीं इस साल का पहला त्योहार मकर संक्रांति और लोहड़ी के रुप मनाया जाएगा और इन दिन बैंकों के खुले या बंद रहने को लेकर लोगों का काफी कन्फ्यूजन है। बता दें कि 13 जनवरी को बैंक खुले रहेंगे वहीं 14 जनवरी को मकर संक्रांति, पोंगल के कारण देश के कुछ शहरों में बैंक बंद रहेंगे

अपडेटेड Jan 12, 2025 पर 3:45 PM
Story continues below Advertisement
13 जनवरी 2025 को पूरे भारत में बैंकों का काम सामान्य रूप से चलता रहेगा

Bank Holiday: जनवरी में महीने में त्योहारों के चलते कई जगहों पर बैंकों की छुट्टी रहती है। 13 जनवरी को लोहड़ी मनाई जाएगी, जबकि 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व है। इस तरह 13 और 14 जनवरी को अलग-अलग स्थानों पर बैंकों की छुट्टियां रहेंगी। त्योहारों को ध्यान में रखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2025 के लिए बैंकों के अवकाश की सूची जारी कर दी है।

ज्यादातर लोगों के मन में ये कन्फ्यूजन है कि मकर संक्रांति और लोहड़ी में से किस दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में आइए जानते हैं 13 और 14 जनवरी में से किस दिन और कहां-कहां पर बंद रहेगा बैंक।

किस दिन बंद रहेगा बैंक


आरबीआई के वार्षिक अवकाश कैलेंडर के मुताबिक, 13 जनवरी 2025 को पूरे भारत में बैंकों का काम सामान्य रूप से चलता रहेगा। हालांकि मकर संक्रांति, पोंगल, उत्तरायण और अन्य त्योहारों के कारण कुछ शहरों और राज्यों में 14 जनवरी 2025 को बैंकों की छुट्टी रहेगी। मकर संक्रांति के अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों में बैंकों की छुट्टियां होंगी।

इन शहरों में बंद रहेगा बैंक

14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति, उत्तरायण पुण्यकला और मेघ बिहू के मौके पर अहमदाबाद, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, ईटानगर, कानपुर और लखनऊ जैसे शहरों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। वहीं दिल्ली-NCR में बैंक की छुट्टी नहीं है। आरबीआई के कैलेंडर में इन तारीखों पर इन क्षेत्रों में बैंकों की छुट्टी नहीं है।

कब है पोंगल, लोहड़ी और मकर संक्रांति का त्योहार

इस साल लोहड़ी का त्योहार 13 जनवरी 2025 को धूमधाम से मनाया जाएगा। वहीं 14 जनवरी को मकर संक्रांति, पोंगल और उत्तरायण का पर्व मनाया जाएगा। दक्षिण भारत में पोंगल का त्योहार चार दिनों तक चलता है। ये सभी त्योहार फसल से जुड़े होते हैं। हर राज्य में इनको मनाने का तरीका भी काफी अलग होता है। इस दिन दान, पूजा और नई फसल का जश्न हर जगह मनाया जाता है।

Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव में कांग्रेस ने युवाओं पर खेला दांव, बेरोजगारों को हर महीने 8500 रुपये देने का वादा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।