Credit Cards

Bank Holiday In July 2025: जुलाई में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holiday July 2025: जुलाई 2025 में देश के कई राज्यों में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी। इन छुट्टियों के कारण देश के अलग-अलग राज्यों में लोकल और धार्मिक त्योहारों के कारण बैंक 11 दिन बंद रहने वाले हैं। जुलाई की 11 दिनों की छुट्टियों में वीकली छुट्टी शामिल है।

अपडेटेड Jun 25, 2025 पर 3:47 PM
Story continues below Advertisement
Bank Holiday July 2025: जुलाई 2025 में देश के कई राज्यों में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी।

Bank Holiday July 2025: जुलाई 2025 में देश के कई राज्यों में बैंकों की छुट्टियां रहेंगी। इन छुट्टियों के कारण देश के अलग-अलग राज्यों में लोकल और धार्मिक त्योहारों के कारण बैंक 11 दिन बंद रहने वाले हैं। जुलाई की 11 दिनों की छुट्टियों में वीकली छुट्टी शामिल है। वीकल हॉलिडे में सभी रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार शामिल है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ये छुट्टियां नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत घोषित की हैं। हालांकि ये छुट्टियां पूरे देश में एक जैसी नहीं होंगी। हर राज्य में लोकल त्योहारों के अनुसार अलग-अलग तारीखों पर बैंक बंद रहेंगे।

राज्यो की बैंक हॉलिडे लिस्ट – जुलाई 2025

त्रिपुरा (आगरतला)


3 जुलाई (गुरुवार): खारची पूजा

19 जुलाई (शनिवार): केर पूजा

जम्मू और कश्मीर (जम्मू व श्रीनगर)

5 जुलाई (शनिवार): गुरु हरगोबिंद जी की जयंती

मेघालय (शिलांग)

14 जुलाई (सोमवार): बेह डेन्खलाम

17 जुलाई (गुरुवार): यू तिरोत सिंह की पुण्यतिथि

उत्तराखंड (देहरादून)

16 जुलाई (बुधवार): हरेला पर्व

सिक्किम (गंगटोक):

28 जुलाई (सोमवार): द्रुकपा छे-जी (बौद्ध पर्व)

बैंक क वीकली छुट्टियां

12 जुलाई (दूसरा शनिवार)

26 जुलाई (चौथा शनिवार)

सभी रविवार: 6 जुलाई, 13 जुलाई, 20 जुलाई, 27 जुलाई

डिजिटल बैंकिंग सर्विस चालू रहेंगी

इन छुट्टियों के दौरान बैंक की शाखाएं तो बंद रहेंगी, लेकिन ग्राहक ATM, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप जैसे डिजिटल माध्यम से ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। हालांकि NEFT, RTGS या चेक क्लीयरेंस जैसी कुछ सर्विस अगले वर्किंग डे पर आगे बढ़ सकती हैं।

क्या करें?

अगर आपको बैंक में कोई जरूरी काम करना है—जैसे कैश जमा करना, डिमांड ड्राफ्ट बनवाना या चेक क्लियर कराना—तो इन छुट्टियों को ध्यान में रखकर पहले ही अपने जरूरी काम निपटा लें। जुलाई में बैंक छुट्टियों की यह लिस्ट आम जनता के काम आएगी। अगर आप किसी राज्य में रहते हैं या ब्रांच में जाना है, तो लिस्ट देखकर प्लान करें। ताकि बाद में किसी तरह की परेशानी न हो।

Axiom-4 Mission: शुभांशु शुक्ला को मिशन के लिए कितनी मिलेगी सैलरी? सरकार ने किये 548 करोड़ रुपये खर्च

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।