Bank Holidays in November 2025: नवंबर 2025 में देशभर में कई पब्लिक और लोकल बैंक 12 दिन बंद रहेंगे। इसमें वीकली और त्योहार की छुट्टियां शामिल होने वाली है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कैलेंडर के मुताबिक ये छुट्टियां राज्यों में अलग-अलग रहने वाली हैं। यानी किसी दिन कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे, बाकी राज्यों में बैंक खुले रहेंगे। जब बैंक बंद रहेंगे तब ग्राहक नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI और एटीएम से ट्रांजेक्शन कर सकेंगे। लेकिन चेक क्लीयरिंग और काउंटर सर्विस जैसे कैश जमा या पासबुक अपडेट नहीं कर पाएंगे।
