मनमोहन सिंह का निधन: आज बैंक बंद हैं? इन राज्यों ने किया सरकारी छुट्टी का ऐलान, जानें आज कहां खुले हैं बैंक

Bank Holiday: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का गुरुवार 26 दिसंबर 2024 को निधन हो गया। उनकी स्मृति में पूरे देश में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। गृह मंत्रालय के अनुसार 26 दिसंबर से 1 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा

अपडेटेड Dec 27, 2024 पर 11:34 AM
Story continues below Advertisement
Bank Holiday: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का गुरुवार 26 दिसंबर 2024 को निधन हो गया।

Bank Holiday: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का गुरुवार 26 दिसंबर 2024 को निधन हो गया। उनकी स्मृति में पूरे देश में 7 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है। गृह मंत्रालय के अनुसार 26 दिसंबर से 1 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। इस दौरान किसी भी आधिकारिक समारोह का आयोजन नहीं होगा। क्या ऐसे में पूरे आज पूरे देश में क्या बंद रहेंगे बैंक? यहां जानें RBI की लिस्ट और राज्यों की छुट्टी को लेकर घोषणाएं।

आज 27 दिसंबर 204: क्या कर्नाटक और तेलंगाना में बंद रहेंगे बैंक?

कर्नाटक:


कांग्रेस शासित कर्नाटक सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री के सम्मान में 7 दिन का राजकीय शोक और 27 दिसंबर को सरकारी अवकाश घोषित किया है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के ऑफिस ने इस संबंध में बयान जारी किया। इस दिन राज्य के सभी सरकारी ऑफिस और बैंक बंद रहेंगे।

तेलंगाना:

तेलंगाना सरकार ने भी 7 दिन का शोक और 27 दिसंबर को सरकारी छुट्टी की घोषणा की है। कांग्रेस तेलंगाना इकाई ने सोशल मीडिया पर बताया कि इस दिन राज्य के सभी सरकारी ऑफिस और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।

28 दिसंबर 2024: क्या चौथे शनिवार को बैंक बंद रहेंगे?

28 दिसंबर को चौथा शनिवार होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। भारत में सभी सरकारी, प्राइवेट और ग्रामीण बैंक दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं।

दिसंबर 2024 की बची हुई बैंक छुट्टियां - नीचे दिसंबर 2024 के बचे हुए बैंक छुट्टियों की लिस्ट दी गई है। बैंक के कामों में देरी से बचने के लिए अपनी योजना पहले ही बना लें।

27 दिसंबर (शुक्रवार): कर्नाटक और तेलंगाना में सरकारी अवकाश। क्रिसमस के कारण मेघालय में बंद रहेंगे बैंक।

28 दिसंबर (शनिवार): चौथा शनिवार

29 दिसंबर (रविवार): साप्ताहिक अवकाश

30 दिसंबर (सोमवार): यू किआंग नांगबाह के कारण शिलॉन्ग में बंद रहेंगे बैंक।

31 दिसंबर (मंगलवार): न्यू ईयर ईव (कुछ राज्यों में लोकल छुट्टी के कारण बैंक बंद रहेंगे)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।