Bank Holiday On March 31st 2025: 31 मार्च आते ही हर कोई अपने फाइनेंशियल काम निपटाने में लग जाता है, क्योंकि यह फाइनेंशियल ईयर का आखिरी दिन होता है। इस दिन बैंक से जुड़े कई अहम काम जैसे खाते बंद करना, टैक्स फाइल करना और ट्रांजेक्शन क्लियर करना होते हैं। लेकिन इस बार 31 मार्च को ईद-उल-फितर भी पड़ रहा है, जिससे लोगों में ये कंफ्यूजन है कि बैंक खुले रहेंगे या नहीं?