Bank Holiday: क्या कल शनिवार 13 दिसंबर को बंद रहेंगे बैंक? चेक करें RBI की हॉलिडे लिस्ट

Bank Holiday: कल 13 दिसंबर को महीने का दूसरा शनिवार है। शनिवार को लेकर ज्यादातर लोग कन्फ्यूज होते हैं कि बैंक खुलेंगे या नहीं? RBI के हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक महीने के दूसरे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं

अपडेटेड Dec 12, 2025 पर 4:00 PM
Story continues below Advertisement
Bank Holiday: कल शनिवार 13 दिसंबर को बंद रहेंगे बैंक।

Bank Holiday: कल 13 दिसंबर को महीने का दूसरा शनिवार है। शनिवार को लेकर ज्यादातर लोग कन्फ्यूज होते हैं कि बैंक खुलेंगे या नहीं? RBI के हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक महीने के दूसरे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। कल दिसंबर महीने का दूसरा शनिवार है। पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को बैंक खुले रहते हैं।

दिसंबर 2025 में बैंक कब-कहां बंद रहेंगे?

12 दिसंबर (शुक्रवार)


मेघालय में गारो समुदाय के वीर स्वतंत्रता सेनानी पा तोगन नेंगमिंजा संगमा की शहादत दिवस पर बैंक नहीं खुलेंगे।

13 दिसंबर - दूसरा शनिवार

14 दिसंबर - रविवार

18 दिसंबर (गुरुवार)

मेघालय में खासी कवि यू सोसो थाम की पुण्यतिथि पर बैंक बंद।

19 दिसंबर (शुक्रवार)

गोवा में गोवा लिबरेशन डे पर बैंकिंग सर्विस ठप रहेंगी।

20  दिसंबर - शनिवार 

सिक्किम में लोसूंग/नामसूंग त्योहार की वजह से बैंक छुट्टी पर रहेंगे।

21 दिसंबर - रविवार

22 दिसंबर - सोमवार

सिक्किम में लोसूंग/नामसूंग त्योहार की वजह से बैंक छुट्टी पर रहेंगे।

24 दिसंबर (बुधवार)

नागालैंड, मेघालय और मिजोरम में क्रिसमस ईव की छुट्टी।

25 दिसंबर (गुरुवार)

संपूर्ण भारत में क्रिसमस पर बैंक बंद।

26 दिसंबर (शुक्रवार)

इन तीनों पूर्वोत्तर राज्यों में क्रिसमस के बाद भी छुट्टी, लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे।

27 दिसंबर - चौथा शनिवार

28 दिसंबर - रविवार

30 दिसंबर (मंगलवार)

मेघालय में स्वतंत्रता सेनानी यू कियांग नांगबह की पुण्यतिथि पर बैंक बंद।

31 दिसंबर (बुधवार)

मिजोरम और मणिपुर में न्यू ईयर ईव और इमोइनु इराटपा त्योहार के कारण बैंक बंद रहेंगे।

बैंक हॉलिडे की लिस्ट

दिसंबर 2025 1 3 12 18 19 20 22 24 25 26 27 30 31
अगरतला
अहमदाबाद
आईजॉल
इंफाल
ईटानगर
कानपुर
कोच्‍ची
कोलकाता
कोहिमा
गंगटोक
गुवाहाटी
चंडीगढ़
चेन्‍नै
जम्मू
जयपुर
तिरुवनंतपुरम
देहरादून
नई दिल्‍ली
नागपुर
पटना
पणजी
बंगलूर
बेलापुर
भुवनेश्वर
भोपाल
मुंबई
राँची
रायपुर
लखनऊ
विजयवाड़ा
श्रीनगर
शिमला
शिलांग
हैदराबाद

RBI ने क्यों दी है छुट्टी

छुट्टियों का कारण दिन
राज्य स्थापना दिवस/इंडिजेनस फैथ डे 1
सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व 3
पा तोगन नेंगमिंजा संगमा की पुण्यतिथि 12
वू सोसो थम की पुण्यतिथि 18
गोवा मुक्ति दिवस 19
लोसोंग/नामसूंग 20
लोसोंग/नामसूंग 22
क्रिसमस की पूर्व संध्या 24
क्रिसमस 25
क्रिसमस का उत्सव 26
क्रिसमस 27
वू कियांग नंगबह की पुण्यतिथि 30
नए साल की पूर्व संध्या/इमोइनू इरात्पा 31

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।