Bank Holiday: क्या कल 11 जनवरी को बंद रहेंगे बैंक? चेक करें क्या कहती है RBI की लिस्ट

Bank Holiday: क्या आप शनिवार 11 जनवरी 2025 को बैंक से जुड़ा कोई काम निपटाने का प्लान कर रहे हैं? तो आपको बता दें कि इस शनिवार बैंक खुले रहेंगे या नहीं? यह महीने का दूसरा शनिवार है। RBI के मुताबिक बैंक हर महीने के पहले, तीसरे और पांचवें अगर महीने में हो, तो उन शनिवार को खुले रहते हैं

अपडेटेड Jan 10, 2025 पर 4:24 PM
Story continues below Advertisement
Bank Holiday: क्या शनिवार 11 जनवरी 2025 को बंद रहेंगे बैंक?

Bank Holiday: क्या आप शनिवार 11 जनवरी 2025 को बैंक से जुड़ा कोई काम निपटाने का प्लान कर रहे हैं? तो आपको बता दें कि इस शनिवार बैंक खुले रहेंगे या नहीं? यह महीने का दूसरा शनिवार है। RBI के मुताबिक बैंक हर महीने के पहले, तीसरे और पांचवें अगर महीने में हो, तो उन शनिवार को खुले रहते हैं। बाकि, दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं।

दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं बैंक 

ग्राहकों को ध्यान रखना चाहिए कि बैंक दूसरे और चौथे शनिवार को पब्लिक हॉलिडे के तौर पर बंद रहते हैं। इसके अलावा, रविवार और अन्य नेशनल और लोकल छुट्टियों पर भी बैंक बंद रहते हैं।


ऑनलाइन बैंकिंग से निपटा सकते हैं काम 

जिन दिनों बैंक बंद होते हैं, ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग, SMS बैंकिंग और व्हाट्सऐप बैंकिंग जैसी सर्विस का इस्तेमाल कर फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए पहले ये देख लें कि आप इन सभी सर्विस के लिए  बैंक के साथ रजिस्टर हैं।

जनवरी 2025 की छुट्टियों की लिस्ट

11 जनवरी 2025 (शनिवार): दूसरा शनिवार और मिशनरी डे — मिजोरम के अलावा देश के सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

12 जनवरी 2025 (रविवार): साप्ताहिक अवकाश और स्वामी विवेकानंद जयंती — पश्चिम बंगाल

13 जनवरी 2025 (सोमवार): लोहड़ी — पंजाब, जम्मू, हिमाचल प्रदेश

15 जनवरी 2025 (बुधवार): तिरुवल्लुवर डे — तमिलनाडु और तुसु पूजा — पश्चिम बंगाल, असम

16 जनवरी 2025 (गुरुवार): तिरूवल्‍लुवर दिवस के कारण तमिनाडु में बंद रहेंगे बैंक।

17 जनवरी 2025 (शुक्रवार): उजवर थिरुनल और श्री गुरु गोविंद सिंह जयंती के कारण बंद रहेंगे बैंक।

19 जनवरी 2025 (रविवार): साप्ताहिक अवकाश

22 जनवरी (बुधवार): श्री राम जन्मभूमि परिसर में निर्मित मंदिर में भगवान श्री राम का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह/इमोइनू इरात्पा के कारण बैंक बंद रहेंगे।

23 जनवरी 2025 (गुरुवार): नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती — ओडिशा, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल

24 जनवरी 2025 (शनिवार): चौथा शनिवार

26 जनवरी 2025 (रविवार): गणतंत्र दिवस — पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।

जनवरी 2024 1 2 11 12 15 16 17 22 23 25 26
अगरतला
अहमदाबाद
आईजॉल
इंफाल
ईटानगर
कानपुर
कोच्‍ची
कोलकाता
कोहिमा
गंगटोक
गुवाहाटी
चंडीगढ़
चेन्‍नै
जम्मू
जयपुर
तिरुवनंतपुरम
देहरादून
नई दिल्‍ली
नागपुर
पटना
पणजी
बंगलूर
बेलापुर
भुवनेश्वर
भोपाल
मुंबई
राँची
रायपुर
लखनऊ
श्रीनगर
शिमला
शिलांग
हैदराबाद - आन्ध्र प्रदेश
हैदराबाद - तेलंगाना

छुट्टी का कारण

अवकाश का विवरण दिन
नव वर्ष दिवस 1
नव वर्ष का उत्सव 2
मिशनरी दिवस 11
स्वामी विवेकानंद जयंती 12
उत्‍तरायण पुण्‍यकाल/मकर संक्रांति त्‍योहार/माघ संक्रांति/पोंगल/माघ बिहु 15
तिरूवल्‍लुवर दिवस 16
उजवर थिरुनल/श्री गुरु गोविंद सिंह जयंती 17
श्री राम जन्मभूमि परिसर में निर्मित मंदिर में भगवान श्री राम का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह/इमोइनू इरात्पा 22
गान-ङ्गाई/नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जन्मदिन 23
तै पूसम/मो. हज़रत अली का जन्म दिवस 25
गणतंत्र दिवस 26

सरकार ने आसान किये नए साल 2025 में ये नियम, पेंशन निकालना और फीचर फोन के जरिये पेमें

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 10, 2025 4:24 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।