Bank Holiday: क्या आप शनिवार 11 जनवरी 2025 को बैंक से जुड़ा कोई काम निपटाने का प्लान कर रहे हैं? तो आपको बता दें कि इस शनिवार बैंक खुले रहेंगे या नहीं? यह महीने का दूसरा शनिवार है। RBI के मुताबिक बैंक हर महीने के पहले, तीसरे और पांचवें अगर महीने में हो, तो उन शनिवार को खुले रहते हैं। बाकि, दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं।
दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं बैंक
ग्राहकों को ध्यान रखना चाहिए कि बैंक दूसरे और चौथे शनिवार को पब्लिक हॉलिडे के तौर पर बंद रहते हैं। इसके अलावा, रविवार और अन्य नेशनल और लोकल छुट्टियों पर भी बैंक बंद रहते हैं।
ऑनलाइन बैंकिंग से निपटा सकते हैं काम
जिन दिनों बैंक बंद होते हैं, ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग, SMS बैंकिंग और व्हाट्सऐप बैंकिंग जैसी सर्विस का इस्तेमाल कर फाइनेंशियल और नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए पहले ये देख लें कि आप इन सभी सर्विस के लिए बैंक के साथ रजिस्टर हैं।
जनवरी 2025 की छुट्टियों की लिस्ट
11 जनवरी 2025 (शनिवार): दूसरा शनिवार और मिशनरी डे — मिजोरम के अलावा देश के सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
12 जनवरी 2025 (रविवार): साप्ताहिक अवकाश और स्वामी विवेकानंद जयंती — पश्चिम बंगाल
13 जनवरी 2025 (सोमवार): लोहड़ी — पंजाब, जम्मू, हिमाचल प्रदेश
15 जनवरी 2025 (बुधवार): तिरुवल्लुवर डे — तमिलनाडु और तुसु पूजा — पश्चिम बंगाल, असम
16 जनवरी 2025 (गुरुवार): तिरूवल्लुवर दिवस के कारण तमिनाडु में बंद रहेंगे बैंक।
17 जनवरी 2025 (शुक्रवार): उजवर थिरुनल और श्री गुरु गोविंद सिंह जयंती के कारण बंद रहेंगे बैंक।
19 जनवरी 2025 (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
22 जनवरी (बुधवार): श्री राम जन्मभूमि परिसर में निर्मित मंदिर में भगवान श्री राम का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह/इमोइनू इरात्पा के कारण बैंक बंद रहेंगे।
23 जनवरी 2025 (गुरुवार): नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती — ओडिशा, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल
24 जनवरी 2025 (शनिवार): चौथा शनिवार
26 जनवरी 2025 (रविवार): गणतंत्र दिवस — पूरे भारत में बैंक बंद रहेंगे।