सरकार ने आसान किये नए साल 2025 में ये नियम, पेंशन निकालना और फीचर फोन के जरिये पेमेंट की लिमिट बढ़ाई

Rule Change: नए साल के साथ सरकार ने कई नियमों में बदलाव किया है। साल 2025 में किये गए बदलावों से आपकी लाइफ पहले से आसान होगी। नए साल की शुरुआत के साथ 1 जनवरी 2025 से कई वित्तीय नियमों में बदलाव लागू हो गए हैं।

अपडेटेड Jan 03, 2025 पर 2:14 PM
Story continues below Advertisement
Rule Change: नए साल के साथ सरकार ने कई नियमों में बदलाव किया है।

Rule Change: नए साल के साथ सरकार ने कई नियमों में बदलाव किया है। साल 2025 में किये गए बदलावों से आपकी लाइफ पहले से आसान होगी। नए साल की शुरुआत के साथ 1 जनवरी 2025 से कई वित्तीय नियमों में बदलाव लागू हो गए हैं। इनमें फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के नए नियम, UPI 123Pay की ट्रांजैक्शन लिमिट में बढ़ोतरी और क्रेडिट कार्ड से जुड़े बदलाव शामिल हैं। ये बदलाव उपभोक्ताओं के लिए महत्वपूर्ण हैं।

UPI 123Pay ट्रांजेक्शन लिमिट बढ़ी

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI 123Pay की ट्रांजैक्शन लिमिट को ₹5,000 से बढ़ाकर ₹10,000 कर दिया है। यह फीचर फोन यानी बजट वाले फोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को फायदा पहुंचाएगा। जिनके पास इंटरनेट की सीमित पहुंच है। NPCI के अनुसार यह फैसला RBI की 9 अक्टूबर 2024 की पॉलिसी स्टेटमेंट के आधार पर लिया गया है।


RuPay क्रेडिट कार्ड पर लाउंज एक्सेस

NPCI ने RuPay क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए नए गाइडलाइन्स जारी किए हैं। अब मुफ्त एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस टियर-आधारित खर्च मानदंडों पर आधारित होगा।

BOBCARD पर बदलाव

BOBCARD धारकों के लिए घरेलू लाउंज एक्सेस नियमों में बदलाव किया गया है। 1 जनवरी 2025 से मुफ्त लाउंज एक्सेस के लिए कार्डधारकों को पिछले तिमाही में न्यूनतम खर्च मानदंड पूरा करना होगा।

FD और NBFC से जुड़े नए नियम

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) और हाउसिंग फाइनेंस फर्मों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट से जुड़े नियमों में बदलाव किए हैं। ये नए दिशानिर्देश 1 जनवरी 2025 से लागू हो गए हैं।

EPS पेंशन के लिए पैसा निकालना किया आसान

कर्मचारी पेंशन योजना (EPS) के तहत अब पेंशनर्स किसी भी बैंक ब्रांच से अपने पेंशन का पैसा निकाल सकते हैं। इससे उन्हें पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) ट्रांसफर कराने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा। ये बदलाव यूजर्स को अधिक सुविधा देने में मदद करेंगे। इन बदलावों का फायदा उठाने के लिए जरूरी है कि आपको इन बदलाव के बारे में पता हो।

नए साल में FD करने का है प्लान? चेक करें देश के टॉप 10 बैंक Fixed Deposit पर कितना दे रहे हैं ब्याज

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 03, 2025 2:14 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।