Bank Holiday On 12 May 2025: कल सोमवार को सभी बैंक बंद रहने वाले हैं। 12 मई को बैंक देश के ज्यादातर राज्यों में बंद रहने वाले हैं। यानी, एसबीआई, HDFC Bank, ICICI Bank, PNB, BOB जैसे तमाम बैंक बंद रहने वाले है। यानी ग्राहक शुक्रवार को बैंक जाकर अपना काम नहीं निपटा सकते। यहां जानें RBI ने सोमवार 12 मई 2025 को छुट्टी क्यों दी है। यहां जानें पूरी लिस्ट।
