Credit Cards

Bank Holiday on Saturday: क्या आज शनिवार 31 मई को बंद रहेंगे बैंक? चेक करें RBI की लिस्ट

Bank Holiday on Saturday 31 May 2025: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशा-निर्देशों के अनुसार भारत में बैंक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार को बंद रहता है। साथ ही सभी रविवार, नेशनल और लोकल छुट्टी के दिन बंद रहता है

अपडेटेड May 31, 2025 पर 6:55 AM
Story continues below Advertisement
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशा-निर्देशों के अनुसार भारत में बैंक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार को बंद रहता है।

Bank Holiday on Saturday 31 May 2025: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशा-निर्देशों के अनुसार भारत में बैंक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और सभी रविवार को बंद रहता है। साथ ही सभी रविवार, नेशनल और लोकल छुट्टी के दिन बंद रहता है। हालांकि, पांचवें शनिवार को बैंक खुल रहते हैं। आज 31 मई 2025 को पांचवां शनिवार है। 5वें शनिवार के दिन बैंकों में सामान्य तरीके से कामकाज होता है। यानी, आज आपको अगर बैंक ब्रांच जाकर काम निपटाना है तो कर सकते हैं।

31 मई को खुलेंगे बैंक

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार महीने के पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को बैंक खुले रहते हैं। केवल दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद होते हैं। इसलिए यदि आज आप बैंक जाने की योजना बना रहे हैं, तो आपको बता दें कि आज बैंक खुले होंगे।


RBI की मई महीने की छुट्टियों की लिस्ट

मई 2025 1 9 12 16 26 29
अगरतला
अहमदाबाद
आईजॉल
इंफाल
ईटानगर
कानपुर
कोच्‍ची
कोलकाता
कोहिमा
गंगटोक
गुवाहाटी
चंडीगढ़
चेन्‍नै
जम्मू
जयपुर
तिरुवनंतपुरम
देहरादून
नई दिल्‍ली
नागपुर
पटना
पणजी
बंगलूर
बेलापुर
भुवनेश्वर
भोपाल
मुंबई
राँची
रायपुर
लखनऊ
श्रीनगर
शिमला
शिलांग
हैदराबाद - आन्ध्र प्रदेश
हैदराबाद - तेलंगाना

RBI छुट्टियों की लिस्ट

छुट्टियों का कारण दिन
महाराष्ट्र दिन/मई दिवस (मजदूर दिवस) 1
रवींद्रनाथ टैगोर जयंती 9
बुद्ध पूर्णिमा 12
राज्य दिवस 16
काजी नजरुल इस्लाम का जन्मदिन 26
महाराणा प्रताप जयंती 29

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।