Credit Cards

Bank Holidays June 2023: जून में 12 दिन रहेंगे बैंक बंद, जरूरी काम करने से पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays in June 2023: मई का महीना खत्म होने वाला है। ऐसे में जून महीने के बैंक हॉलिडे की लिस्ट भी आ गई है। जून में अगर आप बैंक जाकर जरूरी काम निपटाना चाहते हैं तो बता दें कि जून में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। इन बारह दिनों में रविवार और शनिवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। 6 दिन रविवार और शनिवार और बाकि 6 दिन त्योहार की वजह से बैंक बंद रहने वाले हैं।

अपडेटेड May 29, 2023 पर 9:51 AM
Story continues below Advertisement
जून में 12 दिन रहेंगे बैंक बंद, शनिवार रविवार के अलावा 6 दिन त्योहारों की छुट्टियां

Bank Holidays in June 2023: 2000 के नोटों को बैंक में जमा करने का प्लान कर रहे हैं। साथ ही बैंक के जरूरी काम भी निपटाने हैं तो जून महीने में पहले से ही तैयारी कर लें। जून महीना शुरू होने वाला है। बैंकों की छुट्टी की लिस्ट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) जारी करता है। जून 2023 में बैंक की छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। जून में कुल 12 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। वहीं केंद्र सरकार की ओर से 2000 हजार के नोट भी बंद कर दिए गए हैं। ऐसे में घबराएं नहीं बैंक में नोट जमा कराने और बदलने का समय 30 सिंतबर तक है। छुट्टियों के बीच जून के महीने में बैंक के काम पूरा करने के लिए देखें ये लिस्ट-

जानिए जून 2023 में कब है कौन सी छुट्टी

बैंकों की छुट्टी हर राज्य के हिसाब से डिसाइड की जाती है। RBI के मुताबिक हर बैंक में रविवार के अलावा दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी रहती है। यह छुट्टी पूरे देश में एक जैसी रहती है और हर जगह मान्य होती है। अगर बैंक की छुट्टी भी है तो घबराएं नहीं क्योंकि कुछ काम आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि जून के महीने में किस-किस दिन बैंक बंद रहने वाले हैं-

जून में कुल 12 दिन बैंक बंद रहेंगे - जून 4, 10, 11, 15, 18, 20, 24, 25, 26, 28, 29, 30 जून को क्यों बैंक बंद रहने वाले हैं आइए देखिए डिटेल -

जून में इस दिन रहेंगे बैंक बंद (June 2023 Bank Holidays List)


  • 4 जून 2023- रविवार की साप्ताहिक छुट्टी
  • 10 जून 2023- दूसरे शनिवार की छुट्टी
  • 11 जून 2023- रविवार
  • 15 जून 2023- वीरवार, राजा संक्रांति (इस दिन ओडिशा और मिजोरम में बैंक रहेंगे बंद)
  • 18 जून 2023- रविवार की छुट्टी
  • 20 जून 2023- शनिवार, रथ यात्रा (ओडिशा और मणिपुर में बैंक रहेंगे बंद)
  • 24 जून 2023- बुधवार, महीने की चौथा शानिवार
  • 25 जून 2023-  रविवार
  • 26 जून 2023-  सोमवार, खर्ची पूजा (इस दिन त्रिपुरा में बैंक रहेंगे बंद)
  • 28 जून 2023- बुधवार, ईद-उल-अजहा (जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और केरल में बैंक रहेंगे बंद)
  • 29 जून 2023- वीरवार, ईद-उल-अजहा की छुट्टी (इस दिन देशभर में बैंक में रहेंगे)
  • 30 जून 2023- शुक्रवार, रीमा-ईद-उल-अजहा की छुट्टी (इस दिन मिजोरम और ओडिशा में बैंक रहेंगे बंद रहेंगे)

Train Cancelled Today: 29 मई को भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों के बदले रूट, ये ट्रेनें हुईं कैंसिल, देखें अपडेटेड लिस्ट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।