Credit Cards

Train Cancelled Today: 29 मई को भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों के बदले रूट, ये ट्रेनें हुईं कैंसिल, देखें अपडेटेड लिस्ट

Train Cancelled 29 May : भारतीय रेलवे समय-समय पर कुछ खास रूटों के मरम्मत और विकास कामों की वजह से ट्रेनें कैंसिल करता है। अगर आप भी 29 मई को भारतीय रेलवे से यात्रा करने वाले हैं तो उत्तर भारत के खास रूटों पर बाधित ट्रेनों की लिस्ट पर एक नजर डाल लीजिए। इन रूटों में दिल्ली, वाराणसी और विरार से होकर गुजरने वाली ट्रेनें हैं। आपको नीचे ट्रेन नंबर के साथ-साथ डायवर्ट की गई रूट की भी जानकारी दी गई है।

अपडेटेड May 29, 2023 पर 9:03 AM
Story continues below Advertisement
29 मई को ट्रेन नंबर 09451/09452 गांधीधाम-भागलपुर एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट कर दिया गया है।

Train Cancelled List: रेलवे ने 29 मई 2023 को कई कारणों की वजह से ट्रेनें कैंसिल की हैं। अगर आप भी 29 मई को यात्रा करने वाले हैं तो एक बार इस लिस्ट पर सरसरी निगाह जरूर फेर लीजिए। इस लिस्ट में राजधानी दिल्ली, वाराणसी, जम्मू तवी, संजन और विरार जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं। इन रूटों पर चलाई जाने वाली कुछ ट्रेनें जून तक कैंसिल कर दी गई हैं। भारतीय रेलवे विकास और मरम्मत के कार्य और हैं -

इन ट्रेनों के 29 मई को रूट डायवर्ट किए गए हैं और इनमें से कुछ की सेवाएं आज बाधित रहेंगी-

  • विरार से संजन के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन नंबर 09089 जो 28 मई को कैंसिल की गई थी आज भी कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 12237 वाराणसी से जम्मू तवी जाने वाली ट्रेन पठानकोट कैंट पर ही रोक दी जाएगी
  • ट्रेन नंबर 07335 बेलगावी-सिकंदराबाद डेली एक्सप्रेस 6 जून तक काजीपेट और मानुगुरु स्टेशन के बीच नहीं चलेगी।
  • ट्रेन नंबर 19101 विरार भरुच एक्सप्रेस विरार से पालघर के बीच नही चलाई जाएगी।
  • ट्रेन नंबर 20973 अजमेर से रामेश्वरम के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस
  • ट्रेन नंबर 18126 पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस 30 मई तक संबलपुर से अपनी यात्रा शुरू करेगी।
  • ट्रेन नंबर 135523/13554 आसनसोल - वाराणसी- आसनसोल MEMU एक्सप्रेस  कैंसिल कर दी है। ये ट्रेन 30 मई को भी कैंसिल रहेगी।
  • ट्रेन नंबर 06417/06418 काटपाटी-जोलारपेट्टई MEMU एक्सप्रेस स्पेशल 31 मई तक कैंसिल रहेगी।

Petrol Price today: यूपी और झारखंड में तेल की कीमतों में दिखी गिरावट, मध्य प्रदेश में बढ़े दाम, देखिए अपडेटेड लिस्ट

29 मई को ट्रेन नंबर 09451/09452 गांधीधाम-भागलपुर एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट कर दिया गया है। ये ट्रेन गोरखपुर-बापूधाम मोतीहारी-मुजफ्फरपुर की जगह गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर होकर जाएगी। ट्रेन नंबर 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस का रूट कामाख्या से बदल दिया गया है।


ऐसे करें ट्रेन की इनक्वायरी

इसके अलावा अगर आप अपने रूट की ट्रेनों का स्टेटस जानना चाहते हैं। जैसे कौन से प्लेटफॉर्म पर आएगी, कितने घंटे लेट है, स्टेशन से कितने बजे चलेगी और कहीं रूट तो नहीं डायवर्ट किया गया है। ये सारी जानकारी आपको रेलवे इनक्वायरी वेबसाइट पर मिल जाएगी। आपको बस वेबसाइट पर जाकर ट्रेन का नाम या नंबर भरना है। इसके अलावा आप अपनी ट्रेन की डेस्टिनेशन भर कर भी सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।