Train Cancelled List: रेलवे ने 29 मई 2023 को कई कारणों की वजह से ट्रेनें कैंसिल की हैं। अगर आप भी 29 मई को यात्रा करने वाले हैं तो एक बार इस लिस्ट पर सरसरी निगाह जरूर फेर लीजिए। इस लिस्ट में राजधानी दिल्ली, वाराणसी, जम्मू तवी, संजन और विरार जाने वाली ट्रेनें शामिल हैं। इन रूटों पर चलाई जाने वाली कुछ ट्रेनें जून तक कैंसिल कर दी गई हैं। भारतीय रेलवे विकास और मरम्मत के कार्य और हैं -
इन ट्रेनों के 29 मई को रूट डायवर्ट किए गए हैं और इनमें से कुछ की सेवाएं आज बाधित रहेंगी-
ऐसे करें ट्रेन की इनक्वायरी
इसके अलावा अगर आप अपने रूट की ट्रेनों का स्टेटस जानना चाहते हैं। जैसे कौन से प्लेटफॉर्म पर आएगी, कितने घंटे लेट है, स्टेशन से कितने बजे चलेगी और कहीं रूट तो नहीं डायवर्ट किया गया है। ये सारी जानकारी आपको रेलवे इनक्वायरी वेबसाइट पर मिल जाएगी। आपको बस वेबसाइट पर जाकर ट्रेन का नाम या नंबर भरना है। इसके अलावा आप अपनी ट्रेन की डेस्टिनेशन भर कर भी सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं।