Bank Holiday: कल पूरा देश कार्तिक पूर्णिमा का त्योहार मना रहा है। ऐसे में ज्यादातर लोगों के मन में कन्फ्यूजन है कि क्या कल बैंक बंद होंगे? आपको बता दें कि देश के कुछ राज्यों में बैंक कल कार्तिक पूर्णिमा और गुरु नानक जयंती के कारण बंद रहेंगे। यहां आपको बता रहे हैं कि RBI की लिस्ट के मुताबिक देश के किन राज्यों में कल बुधवार 5 नवंबर को बैंक बंद रहेंगे।
किन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक
कल 5 नवंबर को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, गुजरात, केरल, बिहार, गोवा, कर्नाटक और नॉर्थ ईस्ट के ज्यादातर सभी राज्यों में बैंक खुले रहेंगे। अगर आप किसी जरूरी काम से बैंक जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपको कल बैंक जाने का प्लान करना होगा।
क्या है गुरु पूरब और कार्तिक पूर्णिमा?
गुरु नानक जयंती सिख धर्म के पहले गुरु, गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के तौर पर मनाया जाता है।कार्तिक पूर्णिमा के दिन दीपदान, स्नान, दान और पूजा आदि किया जाता है। इस दिन लोग देव दिवाली भी मनाते हैं।
नवंबर महीने की छुट्टियों की पूरी लिस्ट
5 नवंबर (बुधवार) को गुरु नानक देव जी की जयंती और कार्तिक पूर्णिमा है। इस दिन देश के कई राज्यों जैसे दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे।
7 नवंबर (शुक्रवार) को मेघालय में गारो जनजाति का पारंपरिक वांगला फेस्टिवल मनाया जाएगा। यह फसल कटाई का त्योहार है। इस कारण सिर्फ मेघालय में बैंक बंद रहेंगे, जबकि अन्य राज्यों में बैंकिंग सर्विस चालू रहेंगी।
8 नवंबर (शनिवार) को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे क्योंकि यह दूसरा शनिवार है। साथ ही कर्नाटक में इसी दिन संत और कवि कनकदास जयंती भी मनाई जाएगी।
इसके बाद 11 नवंबर (मंगलवार) को सिक्किम में बौद्ध धर्म का महत्वपूर्ण पर्व ‘ल्हाबाब दुचेन’ मनाया जाएगा, इस कारण वहां बैंक बंद रहेंगे।
इसके अलावा नवंबर में सभी रविवार 2, 9, 16, 23 और 30 नवंबर तथा 22 नवंबर चौथे शनिवार को भी बैंक छुट्टी पर रहेंगे।
हालांकि, छुट्टियों के दौरान ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी क्योंकि ATM, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और UPI जैसी ऑनलाइन सर्विस पूरी तरह चालू रहेंगी। इसलिए बैंक से जुड़ा कोई भी जरूरी काम करने से पहले छुट्टियों की यह लिस्ट जरूर देख लें।
नवंबर 2025 की बैंक छुट्टियों की लिस्ट