Bank Nifty trend : बैंकिंग इंडेक्स बैंक निफ्टी ने सोमवार, 9 जून को अपनी पिछले दिन से चल रही तेजी को बरकरार रखते हुए एक नया ऑलटाइम हाई हासिल किया। निफ्टी आज पहली बार 57,000 के स्तर पर पहुंच गया। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में 50 आधार अंकों की बड़ी कटौती और सीआरआर में हुई कटौती ने तेजी की भावना को बढ़ावा दिया है। पीएसयू बैंक और प्राइट बैंक दोनों इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
