Get App

Bank Nifty at record high : बैंक निफ्टी 57,000 के रिकॉर्ड हाई पर, RBI के CRR और रेपो रेट में कटौती ने भरा जोश

Bank Nifty at record high : बैंक निफ्टी इंडेक्स पिछले कारोबारी सत्र की अपनी बढ़त को आगे बढ़ाते हुए 9 जून 2025 को नए रिकॉर्ड हाई को छूता नजर आया। इस तेजी में कोटक बैंक लीड कर रहा है। पिछले एक साल में निफ्टी बैंक इंडेक्स में 14 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 09, 2025 पर 10:50 AM
Bank Nifty at record high : बैंक निफ्टी 57,000 के रिकॉर्ड हाई पर, RBI के CRR और रेपो रेट में कटौती ने भरा जोश
निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स 80 बेसिस प्वाइंट की बढ़त के साथ 28,067.95 पर पहुंच गया,जिसमें आरबीएल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और बंधन बैंक टॉप गेनर रहे

Bank Nifty trend : बैंकिंग इंडेक्स बैंक निफ्टी ने सोमवार, 9 जून को अपनी पिछले दिन से चल रही तेजी को बरकरार रखते हुए एक नया ऑलटाइम हाई हासिल किया। निफ्टी आज पहली बार 57,000 के स्तर पर पहुंच गया। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में 50 आधार अंकों की बड़ी कटौती और सीआरआर में हुई कटौती ने तेजी की भावना को बढ़ावा दिया है। पीएसयू बैंक और प्राइट बैंक दोनों इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक की एमपीसी कमेटी ने शुक्रवार, 6 जून को ब्याज दरों में उम्मीद से ज्यादा 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती की। अप्रैल की बैठक के दौरान, RBI MPC ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती करके इसे 6 फीसदी कर दिया था। अब हुई 50 बेसिस प्वाइंट की कटौती के साथ, रेपो रेट 5.5 फीसदी हो गई है।

इसके अलावा, आरबीआई द्वारा सीआरआर (कैश रिजर्व रेशियो) में 100 बेसिस प्वाइंट की कटौती से बैंकिंग शेयरों को और सपोर्ट मिला है। सीआरआर में कटौती 25 बेसिस प्वाइंट की चार किस्तों में होगी। इसकी शुरुआत इस साल 6 सितंबर, 4 अक्टूबर, 1 नवंबर और 29 नवंबर से होगी।

सुबह 10.30 बजे के आसपास बैंक निफ्टी इंडेक्स 0.71 प्रतिशत या 404 अंकों की बढ़त के साथ 56,982.55 पर कारोबार कर रहा था। इंडेक्स 57,000 के स्तर से थोड़ा नीचे आ गया है। आज का इसका दिन का हाई 57,049.50 है। बैंकिंग इंडेक्स में कोटक महिंद्रा बैंक, केनरा बैंक और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक सबसे ज़्यादा तेजी वाले शेयरों में शामिल रहे। इनमें 1.5-2.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें