Bank Of Baroda MCLR: बैंक ऑफ बड़ौदा के होम लोन ग्राहकों को झटका लग सकता है। पब्लिक सेक्टर बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा ने MCLR में 35 बेसिस प्वाइंट यानी 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। ये बढ़ोतरी गुरुवार 12 जनवरी से लागू होगी। MCLR वह दर होती है जिससे कम पर बैंक लोन नहीं दे सकता। MCLR बढ़ने से होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन लेना महंगा हो जाता है क्योंकि इंटरेस्ट बढ़ जाता है। साथ ही आपके होम, कार और पर्सनल लोन की EMI भी बढ़ जाती है।
महंगे हो जाएंगे BOB के सभी लोन
बैंक ऑफ बड़ौदा के मुताबिक एक साल के बेंचमार्क MCLR को 20 आधार अंक बढ़ा दिया है। ये अब 8.30 प्रतिशत से 8.50 प्रतिशत हो गई है। ओवरनाइट MCLR को 35 बीपीएस बढ़ाकर 7.5 फीसदी से 7.85 फीसदी कर दिया है। एक महीने की एमसीएलआर को 7.95 फीसदी से बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दिया गया है। तीन महीने और छह महीने के लिए एमसीएलआर को क्रमश: 8.05 फीसदी और 8.15 फीसदी से बदलकर 8.25 फीसदी और 8.35 फीसदी कर दिया है।
इससे पहले दिसंबर में महंगा किया था लोन
इस बढ़ोतरी से कॉरपोरेट कर्जदारों पर असर पड़ सकता है। रिटेल लोन जिसमें होम, कार, SME, कॉरपोरेट और पर्सनल लोन शामिल होते हैं। ये लोन रेपो रेट से लिंक होते हैं। BOB ने इससे पहले दिसंबर में एसीएलआर में 30 बेसिस प्लाइंट की बढ़ोतरी की थी। जनवरी में लोन की दरों में की बढ़ोतरी दिसंबर की तुलना में अधिक है। दिसंबर में बेंचमार्क एक साल के एमसीएलआर में 25 आधार अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी कर 8.30 फीसदी कर दिया था। ओवरनाइट दर 7.25 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.50 प्रतिशत कर दिया गया था।
RBI के रेपो रेट बढ़ाने के बाद महंगा हो रहा है लोन
एक्सिस बैंक और देश के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक SBI ने दिसंबर में MCLR को बढ़ाया था। एसबीआई ने MCLR में 15 बेसिस प्वाइंट और एक्सिस बैंक ने 30 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की थी। RBI लगातार मई से रेपो रेट में बढ़ोतरी कर रही है। वह मई से लेकर दिसंबर तक रेपो रेट में 225 आधार अंकों यानी 2.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है। आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने के बाद ज्यादातर सभी बैंकों ने MCLR को बढ़ाया है।