BOB FD Rates: बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने करोड़ों ग्राहकों को झटका देते हुए बल्क एफडी की ब्याज दरों में कटौती कर दी है। यह बदलाव 3 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये तक की बल्क एफडी पर किया गया है। नई ब्याज दरें 1 जनवरी 2025 से लागू हो गई हैं। बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक के पीरियड के लिए बल्क एफडी ऑफर करता है। पहले से निवेशित एफडी पर यह बदलाव लागू नहीं होगा। ग्राहक बैंक की वेबसाइट या शाखा पर जाकर नई दरें चेक कर सकते हैं।