Get App

बैंक ऑफ बड़ौदा ने रिवाइज किया FD पर ब्याज, चेक करें लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट

BOB FD Rates: बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने करोड़ों ग्राहकों को झटका देते हुए बल्क एफडी की ब्याज दरों में कटौती कर दी है। यह बदलाव 3 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये तक की बल्क एफडी पर किया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 02, 2025 पर 7:44 AM
बैंक ऑफ बड़ौदा ने रिवाइज किया FD पर ब्याज, चेक करें लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट
BOB FD Rates: बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने करोड़ों ग्राहकों को झटका देते हुए बल्क एफडी की ब्याज दरों में कटौती कर दी है।

BOB FD Rates: बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने करोड़ों ग्राहकों को झटका देते हुए बल्क एफडी की ब्याज दरों में कटौती कर दी है। यह बदलाव 3 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये तक की बल्क एफडी पर किया गया है। नई ब्याज दरें 1 जनवरी 2025 से लागू हो गई हैं। बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक के पीरियड के लिए बल्क एफडी ऑफर करता है। पहले से निवेशित एफडी पर यह बदलाव लागू नहीं होगा। ग्राहक बैंक की वेबसाइट या शाखा पर जाकर नई दरें चेक कर सकते हैं।

BOB की FD पर ब्याज दरें

7 दिन से 14 दिन - आम जनता के लिए: 5 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 5 प्रतिशत

15 दिन से 45 दिन - आम जनता के लिए: 5 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 5 प्रतिशत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें