बैंक ऑफ बड़ौदा लेकर आया स्पेशल FD, सिर्फ 360 दिनों की एफडी पर मिलेगा 7.60% ब्याज

Bank of Baroda Special FD: बैंक ऑफ बड़ौदा की स्पेशल एफडी स्कीम में सामान्य नागरिकों और सीनियर सिटीजन को क्रमशः 7.10% और 7.60% ब्याज दर से स्पेशल एफडी ऑफर की है। ये एफडी 360 दिनों की है। इस एफडी में न्यूनतम 1,000 रुपये निवेश कर सकते हैं। इस योजना में अधिकतम 2 करोड़ रुपये निवेश कर सकते हैं। ये एफडी सिर्फ 360 दिनों की है

अपडेटेड Jan 16, 2024 पर 3:42 PM
Story continues below Advertisement
Bank of Baroda Special FD: बैंक ऑफ बड़ौदा ने नई स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च की है।

Bank of Baroda Special FD: बैंक ऑफ बड़ौदा ने नई स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च की है। स्पेशल एफडी स्कीम में कम समय में ज्यादा ब्याज ऑफर किया जा रहा है। ये स्पेशल एफडी दरें 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर हैं। ये नई स्कीम 15 जनवरी 2024 से लागू हो चुकी है। बैंक ने पहले 29 दिसंबर 2023 को कुछ एफडी पर ब्याज बढ़ाया था।

बैंक ऑफ बड़ौदा की स्पेशल एफडी स्कीम

बैंक ऑफ बड़ौदा की स्पेशल एफडी स्कीम में सामान्य नागरिकों और सीनियर सिटीजन को क्रमशः 7.10% और 7.60% ब्याज दर से स्पेशल एफडी ऑफर की है। ये एफडी 360 दिनों की है। इस एफडी में न्यूनतम 1,000 रुपये निवेश कर सकते हैं। इस योजना में अधिकतम 2 करोड़ रुपये निवेश कर सकते हैं। ये एफडी सिर्फ 360 दिनों की है।


BOB की FD पर ब्याज

7 दिन से 14 दिन - आम जनता के लिए: 4.25 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 4.75 प्रतिशत

15 दिन से 45 दिन - आम जनता के लिए: 4.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 5 प्रतिशत

46 दिन से 90 दिन - आम जनता के लिए: 5.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 6 प्रतिशत

91 दिन से 180 दिन - आम जनता के लिए: 5.60 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 6.10 प्रतिशत

181 दिन से 210 दिन - आम जनता के लिए: 5.75 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 6.25 प्रतिशत

211 दिन से 270 दिन - आम जनता के लिए: 6.15 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 6.65 प्रतिशत

271 दिन और उससे अधिक और 1 साल से कम - आम जनता के लिए: 6.25 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 6.75 प्रतिशत

1 साल - आम जनता के लिए: 6.85 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 7.35 प्रतिशत

1 साल से 400 दिन से अधिक - आम जनता के लिए: 6.75 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 7.25 प्रतिशत

400 दिन से अधिक और 2 साल तक - आम जनता के लिए: 6.75 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 7.25 प्रतिशत

2 साल से अधिक और 3 साल तक - आम जनता के लिए: 7.25 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 7.75 प्रतिशत

3 साल से अधिक और 5 साल तक - आम जनता के लिए: 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 7.00 प्रतिशत

5 साल से अधिक से 10 साल तक - आम जनता के लिए: 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 7.00 प्रतिशत

10 साल से अधिक (कोर्ट ऑर्डर स्कीम) - आम जनता के लिए: 6.25 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 6.75 प्रतिशत

399 दिन (बड़ौदा तिरंगा प्लस डिपॉजिट स्कीम) - आम जनता के लिए: 7.16 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 7.65 प्रतिशत

इंडिया इंक सीईओ सर्वे : 53% CEOs की राय, भारत जल्द ही बनेगा दुनिया का बड़ा मैन्युफैक्चरिंग हब

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।