Travel: 7 दिन मिलेगा फॉरेक्स कार्ड, BookMyForex ने शुरू की नई सर्विस, ट्रैवलर्स की टेंशन होगी खत्म

इंटरनेशनल ट्रैवल करने वालों की सबसे बड़ी दिक्कत फॉरेन करेंसी और फॉरेक्स कार्ड समय पर मिलना होता है। कई बार ट्रिप का प्लान जल्दी बन जाता है और बैंक की टाइमिंग या वीकेंड की वजह से फॉरेक्स मिल नहीं पाता

अपडेटेड Dec 04, 2025 पर 8:37 PM
Story continues below Advertisement
इंटरनेशनल ट्रैवल करने वालों की सबसे बड़ी दिक्कत फॉरेन करेंसी और फॉरेक्स कार्ड समय पर मिलना होता है।

इंटरनेशनल ट्रैवल करने वालों की सबसे बड़ी दिक्कत फॉरेन करेंसी और फॉरेक्स कार्ड समय पर मिलना होता है। कई बार ट्रिप का प्लान जल्दी बन जाता है और बैंक की टाइमिंग या वीकेंड की वजह से फॉरेक्स मिल नहीं पाता। इसी परेशानी को खत्म करने के लिए MakeMyTrip ग्रुप के BookMyForex ने नई सर्विस लॉन्च की हैं, जिससे फॉरेक्स कार्ड 7 दिनों में मिल जाएगा।

क्या-क्या नई सर्विस मिलेंगी?

BookMyForex ने अब सेम-डे डिलीवरी शुरू कर दी है। यानी आप अगर दोपहर 1 बजे से पहले पेमेंट और डॉक्यूमेंटेशन पूरा कर देते हैं, तो उसी दिन फॉरेक्स कार्ड और करेंसी नोट आपके घर पहुंच जाएंगे। कंपनी ने Pay-on-Delivery (POD) के जरिये फॉरेक्स कार्ड और करेंसी नोट घर पहुंचाएगा। अब ग्राहक दरवाजे पर ही UPI या डिजिटल पेमेंट करके फॉरेक्स ले सकते हैं। अगर आप कैश देना चाहते हैं तो एक यात्री के लिए 50,000 रुपये तक कैश-ऑन-डिलीवरी की भी सुविधा मिलेगी।


वीकेंड पर भी मिलेगी डिलीवरी

कंपनी ने बताया कि ज्यादातर लोग वीकेंड या ट्रैवल से एक-दो दिन पहले फॉरेक्स ढूंढते हैं। पहले समस्या यह थी कि डिलीवरी सिर्फ वीकडेज में होती थी, जिससे कई ऑर्डर पूरे नहीं हो पाते थे। अब BookMyForex 7 दिन डिलीवरी देगा। इससे यात्रियों की आखिरी समय में भागदौड़ कम हो जाएगी। COO गगन मल्होत्रा के मुताबिक फॉरेक्स प्रोसेस को तेज और आसान बनाना है। सात दिन की डिलीवरी और डोरस्टेप पेमेंट की सुविधा से ग्राहक बिना झंझट फॉरेक्स पा सकेंगे।

कंपनी की BIGFOREXSALE भी शुरू

BookMyForex ने अपना सीजनल ऑफर BIGFOREXSALE भी लॉन्च किया है। इसमें ग्राहक 2% तक कैशबैक 7,500 रुपये तक पा सकते हैं। इसके लिए ऑर्डर के समय BIGFXSALE प्रोमो कोड लगाना होगा।

फॉरेक्स कार्ड क्या होता है?

फॉरेक्स कार्ड एक प्रीपेड कार्ड होता है जो Visa या Mastercard पर चलता है। इसमें आप एक या कई फॉरेन करेंसी लोड कर सकते हैं। विदेश में ATM से पैसे निकाल सकते हैं। होटल, रेस्टोरेंट, स्टोर, ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। सबसे खास बात—रेट्स लॉक हो जाते हैं, इसलिए फ्लक्चुएशन का असर नहीं होता।

नए रूल्स के बाद कैसे मिलेंगे गोल्ड-सिल्वर लोन, समझिए छोटे कर्जदारों को छूट और गिरवी के पूरे

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।