बैंक ऑफ बड़ौदा महिलाओं के लिए लाया 'टियारा क्रेडिट कार्ड', डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर मिलेगा अनलिमिटेड लाउंज एक्सेस

Bank Of Baroda Tiara Credit Card for woman: बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने महिलाओं के लिए नया क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस क्रेडिट कार्ड का नाम टियारा रखा है। BOB ने यह क्रेडिट कार्ड महिलाओं की पैसे से जुड़ी जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया और शुरू किया है

अपडेटेड Dec 14, 2024 पर 12:32 PM
Story continues below Advertisement
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने महिलाओं के लिए नया क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है।

Bank Of Baroda Tiara Credit Card for woman: बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने महिलाओं के लिए नया क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस क्रेडिट कार्ड का नाम टियारा रखा है। BOB ने यह क्रेडिट कार्ड महिलाओं की पैसे से जुड़ी जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया और शुरू किया है।

BOB लेकर आया टियारा क्रेडिट कार्ड

महिलाओं की वित्तीय स्वतंत्रता को बढ़ावा देने और उनके खर्च अनुभव को बेहतर बनाने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने 'टियारा क्रेडिट कार्ड' लॉन्च किया है। BOBCARD Limited का लाया गया ये प्रीमियम क्रेडिट कार्ड RuPay नेटवर्क पर आधारित है। ये आधुनिक महिलाओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।


टियारा क्रेडिट कार्ड पर आकर्षक ऑफर्स

बैंक ऑफ बड़ौदा के अनुसार यह क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 31,000 रुपये तक के कम्प्लिमेंटरी वाउचर्स और मेंबरशिप्स देता है। इसके अलावा यह कार्ड अनलिमिटेड डोमेस्टिक एयरपोर्ट पर लाउंज एक्सेस, कम फॉरेक्स मार्कअप, यूपीआई पेमेंट सर्विस और अन्य कई फायदे ऑफर कर रहा है।

रिवॉर्ड पॉइंट्स का फायदा

हर 100 रुपये के ट्रैवल, डाइनिंग और अंतरराष्ट्रीय खरीदारी पर 15 रिवॉर्ड पॉइंट्स।

अन्य खरीदारी पर हर 100 रुपये पर 3 रिवॉर्ड पॉइंट्स।

यूपीआई के जरिए किए गए खर्चों पर प्रति स्टेटमेंट साइकिल 500 रुपये तक के रिवॉर्ड पॉइंट्स।

1 रिवॉर्ड पॉइंट = 0.25 रुपये।

जॉइनिंग और सालाना चार्ज

जॉइनिंग और सालाना शुल्क: 2,499 रुपये + जीएसटी।

जॉइनिंग चार्ज पर छूट: पहले 60 दिनों में 25,000 रुपये खर्च करने पर।

सालाना चार्ज पर छूट: सालभर में 2,50,000 रुपये खर्च करने पर अगले साल का शुल्क माफ।

विशेष छूट और वाउचर्स

ब्यूटी और फैशन पर छूट:

Nykaa, Flipkart, Myntra से हर तिमाही 500 रुपये के वाउचर्स।

Lakme Salon पर हर तिमाही 1,500 रुपये का वाउचर।

OTT प्लेटफॉर्म पर ऑफर्स:

Amazon Prime या Disney Hotstar की सालाना सदस्यता।

Gaana Plus की सालाना सदस्यता।

हर एक तिमाही में Book My Show पर 250 रुपये की छूट मिलेगी।

फूड और किराने पर ऑफर्स:

सालाना Swiggy One की तीन महीने की फ्री मेंबरशिप मिलेगी।

Big Basket से प्रति तिमाही 250 रुपये का डिस्काउंट वाउचर।

यह क्रेडिट कार्ड न केवल महिलाओं की रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा। ये कार्ड आपको फाइनेंशियल स्वतंत्रता देगा। महिला ग्राहक इसे बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट या आपके इलाके की पास की ब्रांच से ले सकते हैं।

आप स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं? सरकार की इन स्कीमों का उठा सकते हैं फायदा

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 14, 2024 12:32 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।