आप स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं? सरकार की इन स्कीमों का उठा सकते हैं फायदा

इंडिया दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम वाला देश बन गया है। इसमें सरकार की बड़ी भूमिका है। सरकार ने स्टार्टअप को बढ़ावा देने की पॉलिसी अपनाई है। अगर आप स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं तो सरकार की ऐसे कई प्रोग्राम हैं, जिनका फायदा आप उठा सकते हैं

अपडेटेड Dec 14, 2024 पर 11:42 AM
Story continues below Advertisement
आज ऐसे कई स्टार्टअप हैं, जिनकी पहचान न सिर्फ इंडिया में बल्कि दुनियाभर में है।

इंडिया ने स्टॉर्टअप की दुनिया में अपनी मजबूत जगह बनाई है। यह दुनिया में स्टार्टअप के सबसे बड़े डेस्टिनेशन के रूप में उभर रहा है। सरकार स्टार्ट्प को बढ़ावा देने के लिए कई तरह से मदद कर रही है। इसका नतीजा यह है कि इंडिया दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम वाला देश बना गया है। अगर आप स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं तो सरकार की ऐसे कई प्रोग्राम हैं, जिनका फायदा आप उठा सकते हैं। मनीकंट्रोल आपको कुछ खास स्कीमों के बारे में बता रहा है।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

इस स्कीम के तहत नॉन-कॉर्पोरेट और गैर-कृषि कार्य से जुड़े व्यवसाय या उद्यम के लिए सरकार की तरफ से आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाती है। इस स्कीम के तहत 20 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है। कमर्शियल बैंक, रीजनल रूरल बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक, एमएफआई और एनबीएफसी के जरिए इस स्कीम का फायदा उठाया जा सकता है। इस स्कीम के तहत चार कैटेगरी में लोन दिया जाता है। इनमें शिशु, किशोर, तरुण और तरुण प्लस शामिल हैं। अगर आप स्टार्टअप (Startup) शुरू करना चाहते हैं और इसके लिए आपको पैसे की जरूरत है तो आप इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं।

स्टैंडअप इंडिया स्कीम


फाइनेंस मिनिस्ट्री ने यह स्कीम लॉन्च की थी। इसके तहत एससी/एसटी और महिला उद्यमियों को उद्यम शुरू करने के लिए लोन उपलब्ध कराया जाता है। मैन्युफैक्चरिंग, ट्रेडिंग, सर्विसेज और एग्रीकल्चरल गतिविधियों के लिए इस स्कीम के तहत लोन लिया जा सकता है। इस स्कीम में बैंक की हर ब्रांच के लिए कम से कम एक एससी या एसटी व्यक्ति और एक महिला को 10 लाख रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक का लोन उपलब्ध कराना जरूरी है। इस स्कीम में लोन लेने वाले व्यक्ति को बैंक की तरफ से एक रूपे डेबिट कार्ड दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: Business Idea: हरे सोने की करें खेती, अंधाधुंध होगी कमाई, सरकार से मिलती है सब्सिडी

क्रेडिट गारंटी स्कीम फॉर स्टार्टअप

DPIIT से मान्यताप्राप्त स्टार्टअप को इस स्कीम के तहत आर्थिक मदद उपलब्ध कराई जाती है। इस स्कीम में लोन पर गारंटी देने की जिम्मेदारी नेशनल क्रेडिट गारंटी ट्रस्टी कंपनी (NCGTC) की है। यह मेंबर इंस्टीट्यूशंस (MI) को लोन पर गांरटी देता है। एमआई यह लोन स्टार्टअप को उपलब्ध कराता है। इस स्कीम के तहत 10 करोड़ रुपये तक की क्रेडिट गारंटी उपलब्ध कराई जाती है। यह ट्रांजेक्शन बेस्ड या अंब्रेला बेस्ड हो सकती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।