Credit Cards

देश के 3 बड़े बैंकों ने दिया ग्राहकों को झटका, बढ़ जाएगी आपके होम लोन की EMI

देश के प्रमुख बैंकों में शामिल आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ने लगभग सभी पीरियड के होम लोन पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। इससे तीनों बैंकों के लाखों कर्जधारकों को बड़ा झटका लगा है। ग्राहकों को अब लोन की EMI ज्यादा चुकानी होगी

अपडेटेड Aug 02, 2023 पर 4:27 PM
Story continues below Advertisement
शामिल आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ने लगभग सभी पीरियड के होम लोन पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं।

देश के प्रमुख बैंकों में शामिल आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ने लगभग सभी पीरियड के होम लोन पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। इससे तीनों बैंकों के लाखों कर्जधारकों को बड़ा झटका लगा है। ग्राहकों को अब लोन की EMI ज्यादा चुकानी होगी। आईसीआईसीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ने सभी पीरियड के होम लोन सहित सभी तरह के लोन पर MCLR बढ़ा दिया है। बैंक वेबसाइटों के मुताबिक ये नई दरें 1 अगस्त 2023 से लागू हो गई हैं। कि मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर न्यूनतम लोन की दर है जिसके नीचे कोई भी बैंक लोन नहीं दे सकता है। लोन पर ब्याज दर एमसीएलआर के जरिए तय की जाती है।

आईसीआईसीआई बैंक

आईसीआईसीआई बैंक ने सभी पीरियड के लिए एमसीएलआर में 5 बीपीएस की बढ़ोतरी की है। आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट के मुताबिक रातोंरात एक महीने की एमसीएलआर दर 8.35 फीसदी से बढ़ाकर 8.40 फीसदी कर दी गई है। आईसीआईसीआई बैंक में तीन महीने, छह महीने के एमसीएलआर को बढ़ाकर क्रमश: 8.45 फीसदी और 8.80 फीसदी कर दिया गया है। वहीं, एक साल की एमसीएलआर दर 8.85 फीसदी से बढ़ाकर 8.90 फीसदी कर दिया है।


पंजाब नेशनल बैंक

पीएनबी बैंक की वेबसाइट के मुताबिक ओवरनाइट एमसीएलआर को 8.10 फीसदी पर रखा गया है। वहीं, एक महीने की पीरियड पर एमसीएलआर दर 8.20 फीसदी है। पीएनबी में तीन महीने, छह महीने की एमसीएलआर क्रमश: 8.30 फीसदी और 8.50 फीसदी है। वहीं, एक साल के लिए एमसीएलआर अब 8.60 फीसदी और तीन साल के लिए 8.90 फीसदी है।

बैंक ऑफ इंडिया

बैंक ऑफ इंडिया ने एमसीएलआर दरों में रिवीजन किया है और चुनिंदा पीरियडयों पर दरें बढ़ा दी हैं। बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक रात भर की पीरियड के लिए एमसीएलआर दर 7.95 फीसदी है, एक महीने के लिए एमसीएलआर दर 8.15 फीसदी है। बैंक ऑफ इंडिया ने तीन महीने, छह महीने की एमसीएलआर दर क्रमश: 8.30 फीसदी और 8.50 फीसदी रखी है। वहीं, एमसीएलआर अब एक साल के लिए 8.70 फीसदी और तीन साल के लिए 8.90 फीसदी तय की गई है।

बढ़ जाएगी ग्राहकों की EMI

मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर वह बेसिक न्यूनतम दर है जिसके आधार पर बैंक ग्राहकों को कर्ज देते हैं। अगर बैंक एमसीएलआर में किसी तरह का बदलाव करता है तो लोन की लागत यानी ब्याज दर पर भी असर पड़ता है, जिसका सीधा असर ग्राहक की जेब पर ऊंची ईएमआई के रूप में पड़ता है।

शेयर बाजार में कत्लेआम: जानिए किन 3 वजहों से सेंसेक्स 900 अंकों तक टूटा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।